Devendra Fadnavis on Mumbai Fire: मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार तड़के एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि आग जय भवानी भवन में तड़के तीन बजे लगी. सात मंजिला यह इमारत गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके में स्थित है.


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
गोरेगांव, मुंबई में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर दुख हुआ. हम बीएमसी और मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी सहायता प्रदान की जा रही है. उन परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


सात लोगों की हुई मौत 
अधिकारी ने कहा कि आग से प्रभावित लोगों को जोगेश्वरी में एक ट्रॉमा सेंटर में और जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 7 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का दोनों अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लगे. आग बुझाने के अभियान में दमकल की आठ गाड़ियों और अन्य साजो सामान का इस्तेमाल किया गया.


कब पाया गया आग पर काबू?
6 बजकर 54 मिनट पर आग बुझाई गई. पहली मंजिल की सीढ़ियों के साथ-साथ 05 बीए सेट का उपयोग करके एफ/एम द्वारा विभिन्न मंजिलों से 30 से अधिक व्यक्तियों को बचाया गया और 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों में एचबीटी, कूपर और विभिन्न अन्य अस्पतालों में ले जाया गया.


मंगल प्रभात लोढ़ा ने गोरेगांव में हुए हादसे में पीढ़ित सभी निवासियों को स्थानीय नगर निगम स्कूल में ले जाने का निर्देश दिया है. नगर निगम को स्कूल में रहने की सुविधा और भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: प्रफुल्ल पटेल का दावा- NCP विधायकों ने शरद पवार से सरकार बनाने के लिए BJP से हाथ मिलाने का किया था आग्रह