Devendra Fadnavis Post: देवेंद्र फडणवीस के माथे पर युवती ने पैर के अंगूठे से किया तिलक, डिप्टी सीएम ने लिखा भावुक पोस्ट
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के माथे पर युवती ने पैर के अंगूठे से तिलक किया है. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने भावुक कर देने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Devendra Fadnavis Heartfelt Post: देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. फडणवीस ने एक युवती के पैर अंगूठे से तिलक लगाने की कुछ तस्वीरें शेयर की है. डिप्टी सीएम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आज तक कई माताओं-बहनों ने आशीर्वाद स्वरूपी आरती की, तिलक लगाया. आज भी उसी भावना के साथ एक अंगूठा मेरे माथे पर तिलक लगाने के लिए पहुंचा... पर इस बार ये हाथ का नहीं पांव का अंगूठा था.
देवेंद्र फडणवीस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
फडणवीस ने पोस्ट शेयर कर आगे लिखा, 'जीवन में आने वाले ऐसे क्षण झकझोर देते हैं, आंखों को नम कर देते हैं, पर सिर्फ कुछ पल के लिए. क्योंकि इस बहन ने जब मेरे मस्तक पर अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया, जब उसने उन्हीं अंगूठों से आरती उतारी तो उसके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक में साफ नजर आ रहा था कि वो कह रहीं हैं "कोई मुझे क्या हराएगा, मुझे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, मैं स्वयं मजबूत हूं."
डिप्टी सीएम ने किया ये वादा
उसको देखकर मैंने सिर्फ इतना ही कहा, "बहन, तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं" इस बहन से प्रेरणा लेते हुए कुसुमाग्रज जी की पंक्तियां याद आ गयी- "अनंत अमुची ध्येयासक्ती अनंत अन् आशा किनारा तुला पामराला!" महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस पोस्ट पर लोगों ने उनकी खूब सराहना की है और इस पोस्ट को पसंद किया है.
एक यूजर ने लिखा- 'देवेंद्र फड़णवीस जी मैं आपको शाष्टांग प्रणाम करता हूं. अगर भाग्य से धनवान हुआ और मौका मिला तो मैं जरूर करूंगा. ये तस्वीर देख कर धन्य हो गया.' बता दें, इस पोस्ट को अबतक आठ हजार दो सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: उद्धव ठाकरे और फडणवीस के बीच छिड़ी जुबानी जंग, डिप्टी सीएम ने कहा- मैं लड़ाई को बीच में...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

