Devendra Fadnavis on Maharashtra MLC Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने रविवार (16 जून) को विपक्ष जमकर हमला बोला है. उन्होंने ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के नतीजे राज्य में एक नया नैरेटिव तैयार करेंगे, क्योंकि बीजेपी को लोकसभा चुनावों में झूठे नैरेटिव के कारण झटका लगा था. डिप्टी सीएम ने कहा कि आम चुनावों में विपक्ष अपने अभियानों में कह रहा था कि बीजेपी संविधान को बदलने और समाज के विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण समाप्त करने के लिए 400 सीटें चाहती थी.
देवेंद्र फडणवीस ने ठाणे के कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर कहा कि महाराष्ट्र में चार सीटों के लिए एमएलसी चुनाव होने जा रहे हैं. एनडीए को विपक्ष से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और एक नया नैरेटिव तैयार करना चाहिए, क्योंकि हमें लोकसभा चुनावों में झूठे नैरेटिव के कारण झटका मिला था. हमारी सरकार लोगों के अनुकूल है और हमें इस नैरेटिव को और आगे बढ़ाने की जरूरत है.
विपक्षी दलों की झूठी कहानी ने बिगाड़ा गणित- फडणवीस
कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार निरंजन डेखारे का मुकाबला कांग्रेस के रमेश कीर से है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्षी दलों की झूठी कहानी ने हमारे राजनीतिक गणित को बिगाड़ दिया. विपक्ष को 43.9 प्रतिशत का फायदा हुआ, जबकि हमें 43.6 प्रतिशत वोट मिले. लेकिन उन्होंने 31 लोकसभा सीटें जीतीं और हम केवल 17 सीटें ही जीत सके. हम सभी चार सीटें जीतने के लिए आश्वस्त हैं.
उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव के नतीजे एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे और हमें चारों सीटें जीतने का भरोसा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया और मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने और वोट डालने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हमने इस चुनाव के लिए करीब 2.25 लाख मतदाताओं को पंजीकृत किया है, जिनमें से 99,000 अकेले ठाणे जिले से हैं.
इसका मतलब है कि पार्टी के ठाणे जिले के पदाधिकारियों को काफी काम करना होगा. अगर आप रायगढ़ जिले के मतदाताओं को जोड़ते हैं, तो यह संख्या 1.50 लाख मतदाताओं तक पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि एनडीए के पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता होगी कि पंजीकृत मतदाता मतदान के दिन मतदान केंद्र तक पहुंचें.
यह भी पढ़ें: 'जिस दिन रिजल्ट आया है, उस दिन से रवींद्र वायकर के...', संजय निरुपम का कांग्रेस और उद्धव गुट पर हमला