Maharashtra News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS चीफ राज ठाकरे से की मुलाकात, इस वजह से खास है यह मीटिंग
Maharashtra के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS चीफ राज ठाकरे से मुलाकात की. मनसे प्रमुख की पिछले महीने लीलावती अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी.
![Maharashtra News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS चीफ राज ठाकरे से की मुलाकात, इस वजह से खास है यह मीटिंग maharashtra deputy cm devendra fadnavis meets mns chief raj thackeray at his residence Maharashtra News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने MNS चीफ राज ठाकरे से की मुलाकात, इस वजह से खास है यह मीटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/eefb73f3811f1c6d88a5e58adf4b4bc81657881203_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devendra Fadnavis Meets Raj Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी (BJP नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके निवास पर मुलाकात की. मनसे प्रमुख की पिछले महीने लीलावती अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद फडणवीस की राज ठाकरे से यह पहली मुलाकात है. इस महीने की शुरुआत में, ठाकरे ने फडणवीस को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने शीर्ष पद के लिए सबसे आगे होने के बावजूद राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करके पार्टी की वफादारी और प्रतिबद्धता का उदाहरण स्थापित करने के लिए उनकी प्रशंसा की थी.
यह मुलाकात बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के लंबित विस्तार से पहले हुई थी. पार्टी के अधिकांश विधायकों के साथ शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने वाले एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के एक दिन बाद 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. फडणवीस ने डिप्टी के रूप में शपथ ली. मनसे, जिसके एक विधायक है, ने पिछले महीने राज्यसभा के साथ-साथ राज्य विधान परिषद सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन किया था.
महाराष्ट्र सरकार ने इस फैसले पर लगाई रोक
इस बीच महाराष्ट्र के दो जगहों, औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने के पिछली उद्धव ठाकरे सरकार के फैसले पर शिंदे-फडणवीस सरकार ने फिलहाल रोक लगा दी है. शिंदे फडणवीस सरकार नए सिरे से इस प्रस्ताव को कैबिनेट के सामने रखेंगी. जिस वक्त उद्धव ठाकरे सरकार ने फैसला लिया उससे पहले राज्यपाल सरकार को बहुमत साबित करने कब पत्र लिख चुके थे, इसलिए इस फैसले पर सवाल उठ रहे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)