Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस ने एल्विश यादव को लेकर विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब, CM शिंदे को लेकर कह दी ये बात
Devendra Fadnavis on Elvish Yadav: महाराष्ट्र में विपक्ष ने एल्विश यादव को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है.
Elvish Yadav Case: महाराष्ट्र में Big Boss OTT सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव के कारण राजनीति गरमाई हुई है. कुछ दिन पहले सीएम आवास पर गणेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान एल्विश को देखा गया था. जिसकी तस्वीर और वीडियो भी सामने आए थे. इसके बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला था. हालांकि कुछ दिन बाद ये मुद्दा ठंडा पड़ गया लेकिन अब अचानक से एल्विश यादव को लेकर महाराष्ट्र में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है और सीएम एकनाथ शिंदे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.
एल्विश यादव को लेकर गरमाई राजनीति
यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और उसमें सांप के जहर के कथित इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है. इस मामले में पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मुद्दे को लेकर अब विपक्ष एकनाथ शिंदे पर निशाना साध रहा है. अब इन्हीं सब आरोपों और विपक्ष के सवालों का महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया है.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कहते हैं, "जब भी सीएम आवास पर गणेशोत्सव होता है, तो मशहूर हस्तियां वहां आती हैं. सभी क्षेत्रों के लोग वहां आते हैं. मुझे लगता है कि एल्विश (यादव) ने उस समय एक रियलिटी शो जीता था, इसलिए उन्हें वहां लाया गया होगा." . उस समय उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं थे...मुझे लगता है कि सीएम को इस सब में घसीटना बिल्कुल गलत है. अगर कोई कुछ गलत करता है, तो उन्हें सजा मिलेगी. लेकिन सीएम पर आरोप लगाना गलत है.''
विपक्ष के नेताओं ने क्या कुछ कहा है?
एल्विश यादव को 25 सितंबर को गणेशोत्सव के दौरान सीएम के घर पर आरती करते हुए देखा गया था. कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार ने कहा कि एल्विश यादव जैसा नशा करने वाला शख्स न केवल मौजूद था, बल्कि सीएम ने उसका आतिथ्य सत्कार भी किया और शॉल और नारियल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा, "सीएम ने एल्विश यादव को 'वर्षा' बंगले में आमंत्रित किया था...और अब, उस पर (एलविश) पुलिस ने सांप के जहर से बनी दवाएं बनाने, सेवन करने और बेचने का गंभीर अपराध करने का मामला दर्ज किया है."
शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता सुषमा अंधारे ने जानना चाहा कि सांप के जहर से दवा बनाने का आरोपी व्यक्ति सीएम के बंगले तक कैसे पहुंचा, किसने इजाजत दी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने यह जानने की मांग की कि हाई सेक्युरिटी जोन में "विशेष आमंत्रित" के रूप में एल्विश यादव की उपस्थिति क्यों थी. प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने आश्चर्य जताया कि क्या मुख्यमंत्री आत्म-प्रचार में इतने व्यस्त थे कि ऐसी पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति 'वर्षा' के अंदर पहुंचने में कामयाब रहा.
उन्होंने पूछा, "अगर कथित तौर पर सांप के जहर जैसे प्रतिबंधित पदार्थों से जुड़े ऐसे व्यक्ति की साख को ठीक से सत्यापित नहीं किया जाता है, तो ऐसे तत्वों के खुलेआम घूमने से आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है?" वडेट्टीवार ने पूछा कि क्या सीएम एल्विश यादव जैसे 'नशे में धुत व्यक्ति' को राज्य के युवाओं के लिए 'रोल मॉडल' के रूप में प्रचारित करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे व्यक्ति को न्योता दे रहे हैं जो महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करता है.