Devendra Fadnavis on MLC Gopichand Padalkar: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पार्टी एमएलसी गोपीचंद पडलकर की एनसीपी नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर की गई विवादास्पद टिप्पणियों पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ''गोपीचंद पडलकर की टिप्पणियां अनुचित हैं. ऐसे बयान देना गलत है.' (सरकार में) तीनों पार्टियों के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है. मेरी स्पष्ट राय है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले पर बोलना स्पीकर का विशेषाधिकार होगा. इस पर मेरी ओर से टिप्पणी करना अनुचित होगा."


क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
फडणवीस ने आगे कहा, मुझे लगता है कि भगवान गणेश का आशीर्वाद महायुति के साथ है. पडलकर ने महाराष्ट्र में धनगर समुदाय के मुद्दों पर सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस को लिखा है. पडलकर ने भी पलटवार करते हुए कहा था, "अजित पवार एक चालाक भेड़िये का चालाक शावक है और उससे संपर्क करने की कोई जरूरत नहीं है."


एकनाथ शिंदे को पत्र में क्या लिखा गया है?
शिंदे को लिखे अपने पत्र में, पडलकर ने जाट आंदोलन के समान धनगर (गडरिया समुदाय) द्वारा विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी और सरकार से समुदाय की मांगों पर एक बैठक बुलाने को कहा है. एनसीपी नेताओं ने सोमवार को अजित पवार के खिलाफ पडलकर की टिप्पणी पर आपत्ति जताई और मांग की कि सत्ता पक्ष विधायक के खिलाफ कार्रवाई करे.


देवेंद्र फडणवीस का 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना
'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के विरूद्ध विपक्षी दलों का यह गठजोड़ चुनावों में सफल नहीं हो सकता क्योंकि इसमें शामिल किसी भी दल का सर्वोच्च नेता अन्य सहयोगी पार्टियों के प्रमुखों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड़ ने की मोदी सरकार की आलोचना, महिला आरक्षण बिल को बताया 'जुमला'