Lok Sabha Election 2024: 'इस पर तीनों दल एक साथ...', शिवसेना के 22 सीटों के दावे पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
Shiv Sena: शिंदे गुट के प्रवक्ता राहुल शेवाल ने कहा था कि उसे महाराष्ट्र में 2024 के चुनाव में 22 लोकसभा सीटें चाहिए. इसपर अब बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Devendra Fadnavis: उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी ने कुछ नहीं मांगा है. आगामी लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने 22 सीटों पर जीत का दावा किया है. मीडिया के पूछने पर फडणवीस ने यह प्रतिक्रिया दी है. दो दिन पहले शिंदे गुट के प्रवक्ता सांसद राहुल शेवाल ने कहा था कि उन्हें 48 में से 22 लोकसभा सीटें मिलनी चाहिए. इसके बाद बीजेपी के चंद्रशेखर बावनकुले ने भी प्रतिक्रिया दी. बावनकुले ने कहा था कि सीट बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं हुई है. तीनों पार्टियां मिल-बैठकर फैसला लेंगी. फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, इस पर तीनों दल एक साथ बैठेंगे और सीटों के बंटवारे पर फैसला लेंगे. अभी तक किसी ने कुछ नहीं मांगा.
शिवसेना के दावे के बाद सीट बंटवारे पर फजीहत?
शिवसेना शिंदे गुट ने 48 में से 22 सीटों पर दावा किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन 13 सीटों को छोड़ने को तैयार है जहां उसके 13 सांसद हैं. लेकिन अजित पवार के सत्ता में आने के बाद उन्हें भी कुछ लोकसभा सीटें देनी होंगी. तो सवाल यह है कि 48 सीटों का आवंटन कैसे किया जाए। बीजेपी ने राज्य की 48 में से 45 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
ललित पाटिल के बारे में क्या बोले फडणवीस?
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया है कि ललित पाटिल की गिरफ्तारी से एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश होगा। इसके साथ ही ललित पाटिल की गिरफ्तारी के बाद कुछ बातें सामने आई हैं, लेकिन फडणवीस ने कहा कि वह अभी इनका ऐलान नहीं करेंगे. साथ ही, अब कई चीजें सामने आएंगी, जिससे कई लोगों के मुंह बंद हो जाएंगे. इस बीच, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र को नशा मुक्त बनाना सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
कल्याण और थाने की सीट किसी ने नहीं मांगी
कल्याण और ठाणे की सीट अभी तक किसी ने नहीं मांगी है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा था कि सीट बंटवारे पर चर्चा के दौरान सत्ता में मौजूद तीनों दल एक साथ आएंगे और इस पर चर्चा करेंगे.