Onion Price: किसानों के लिए खुशखबरी, बचे प्याज को खरीदेगी सरकार, देवेंद्र फडणवीस ने किया एलान
Ban on Export of Onion: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कहा है कि केंद्र उन किसानों से प्याज खरीदने को तैयार है जिनका प्याज बिका नहीं है या जिसकी बोली नहीं लग पायी.
Maharashtra Farmers: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधान परिषद में सोमवार को कहा कि केंद्र उन किसानों से प्याज खरीदने को तैयार है जिनका प्याज बिका नहीं है या जिसकी बोली नहीं लग पायी. उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक से उत्पन्न स्थिति से निपटने के तरीके तलाशे जा रहे हैं. फडणवीस सदन में नेता प्रतिपक्ष अम्बादास दानवे के सवाल का जवाब दे रहे थे. दानवे ने जानना चाहा था कि प्याज के निर्यात पर लगी रोक से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार क्या कदम उठा रही है. फडणवीस का यह बयान शनिवार की रात राज्य के किसानों की समस्या को लेकर मुंबई में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की पृष्ठभूमि में आया है.
अंबादास दानवे ने कही ये बात
शिवसेना (यूबीटी) सदस्य दानवे ने कहा, ‘‘बेमौसमी बारिश से किसान बुरी तरह से प्रभावित हैं. केंद्र द्वारा प्याज के निर्यात पर रोक किसानों के हित में नहीं है जिसकी वजह से महाराष्ट्र में उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा है.’’ उन्होंने सवाल किया कि क्या राज्य सरकार प्याज पर प्रतिबंध का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाएगी या प्याज उत्पादकों को हुए नुकसान को वहन करेगी. केंद्र सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों में उछाल के मद्देनजर इसके निर्यात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है ताकि घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके और कीमतें नियंत्रित रहें.
देवेंद्र फडणवीस ने दिया दानवे के सवाल का जवाब
दानवे के सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि उन्होंने प्याज के निर्यात पर रोक को लेकर गोयल से चर्चा की थी. उन्होंने कहा, ‘‘ आमतौर पर उत्पादन अधिक होने पर प्याज के निर्यात की अनुमति दी जाती है. लेकिन इस बार प्याज का उत्पादन 25 से 30 प्रतिशत कम हुआ है. ऐसी परिस्थिति में निर्यात को मंजूरी देने से प्याज की कमी और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी.’’
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने गोयल से कहा कि किसानों को नुकसान नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘ गोयल जी ने मुझे आश्वस्त किया कि जब तक फैसला नहीं लिया जाता और प्याज बिना बिका रहता है तो केंद्र सरकार किसानों से प्याज खरीदने को तैयार है और वह इसकी कीमत की घोषणा करेगी.’’ फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के कृषि मंत्री फिर से गोयल से मुलाकात करेंगे क्योंकि सरकार इस मुद्दे का समाधान निकालने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Manoj Jarange Health: मनोज जरांगे पाटिल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, भाषण के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत