Maharashtra News: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भंडारा जिले में 35 साल की महिला के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को बहुत ही शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध के मामलों से निपटने के लिए नए सिरे से संवेदनशील बनाया जाएगा. राज्य विधान परिषद में बहस के दौरान फडणवीस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है.
30 जून के हुई थी घटना
फडणवीस के पास राज्य का गृह विभाग भी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा, एसओपी (मानक परिचालन प्रक्रिया) है, लेकिन इनका अनुपालन नहीं होता है. इसका अनुपालन पुलिस थाने और अस्पतालों में होना चाहिए. मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों को फिर से ऐसे मामलों के लिए संवेदनशील बनाया जाएगा. गौरतलब है कि महिला से दुष्कर्म की घटना 30 जून को उस समय हुई जब वह भंडारा जिले के गोरेगांव तहसील के अंतर्गत कमरगांव अपने भाई के घर जा रही थी. रास्ते में वाहन चालक ने महिला से दोस्ती की और दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ दिया.
Maharashtra: ठाणे में सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस कमिश्नर के जाली साइन पर बना डाला परमिट
पीड़िता मानसिक समस्या से गुजर रही है
पीड़िता को बाद में लखनी पुलिस थाने ले जाया गया और उसे अगली सुबह जाने दिया गया. अगले दिन उसके साथ कथित तौर पर दो लोगों ने अमित साल्वे और एजाज अंसारी ने कान्हालमोह नामक स्थान पर दुष्कर्म किया. महिला को दो अगस्त को कुछ राहगीरों ने बेहोशी की हालत में देखा और करधा पुलिस को सूचित किया और उसे अस्पताल पहुंचाया. फडणवीस ने बताया कि महिला कुछ मानसिक समस्या से गुजर रही है और उसका इलाज चल रहा है. आगे उन्होंने कहा, पीड़िता बहुत सी बातें नहीं बता पा रही है. पहले आरोपी को अब भी गिरफ्तार किया जाना बाकी है. महिला ने बताया है कि टेम्पो चालक श्रीराम मुर्कते ने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra News: गणेश उत्सव से पहले कोंकण क्षेत्र की सभी सड़कों की होगी मरम्मत, मंत्री ने दिए निर्देश