Mahadev Betting App Case: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरूवार को यहां विधानसभा को सूचित किया कि राज्य में कुछ वित्तीय व रियल एस्टेट कंपनियों और विवादास्पद महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों के बीच कथित अवैध लेनदेन की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. फडणवीस राज्य के गृह मंत्री भी हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक आशीष शेलार के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे.
क्या बोले डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस?
बीजेपी विधायक ने पहले कहा था कि महादेव ऐप जैसे कई सट्टेबाजी ऐप देश भर में फैल गए हैं और इन मंचों पर आम लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है. फडणवीस ने अपने जवाब में कहा कि महादेव ऐप मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय पहले से ही कर रहा है. उन्होंने कहा, ''चूंकि इस अपराध का दायरा पूरे देश में है, इसलिए इस मामले में (महाराष्ट्र पुलिस ने भी) एसआईटी गठित की है, जो शेलार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अगले दो महीनों में जांच करेगी.''
कुछ दिन पहले ऐप के मालिकों में से एक गिरफ्तार
महादेव ऑनलाइन बुक्स सट्टेबाजी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़े घटनाक्रम में, ऐप के मालिकों में से एक, रवि उप्पल को संयुक्त अरब अमीरात में दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों से ये जानकारी मिली है. सूत्रों ने कहा कि उप्पल को भारतीय वित्तीय जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड नोटिस के आधार पर हिरासत में लिया गया. हालांकि, ईडी के सूत्र चुप्पी साधे हुए हैं. उप्पल की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के अलावा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी भी कर रही है. ईडी के अनुसार, इस मामले में अपराध की अनुमानित आय लगभग 6,000 करोड़ रुपये है.