Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की सादगी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इसकी मुख्य वजह उनकी वायरल फोटो है. विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो गया है. प्रस्ताव पेश होने के बाद विधानसभा और विधान परिषद दोनों को कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधान परिषद में सत्र शुरू होते ही जयंत पाटिल ने नीलम गोरे के पद पर आपत्ति जताई. उन्होंने सदन के बाहर भी सरकार की आलोचना की है.
देवेंद्र फड़णवीस की ये फोटो है वायरल?
जब बारिश हो रही थी तब उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस विधानसभा में थे. उस वक्त जब सुरक्षा गार्ड छाता पकड़े हुए थे तो चलते वक्त देवेंद्र फड़णवीस ने अपने जूते उतार दिए. देवेंद्र फड़णवीस नंगे पैर हाथ में जूते लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने यह ध्यान रखा ताकि जूते पानी में भीग न जाए और जूतों की गंदगी सभागार में न घुस जाए. देवेंद्र फड़णवीस के इस कदम की काफी सराहना हो रही है. बीजेपी विधायक नितेश राणे ने भी ये तस्वीर शेयर की है.
आचार्य तुषार भोसले ने कही ये बात
आचार्य तुषार भोसले ने भी वही फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि वह संघ संस्कार के स्वयंसेवक नेता हैं. देवेंद्र फड़णवीस की सादगी को बीजेपी नेताओं समेत कई लोगों ने महसूस किया है. कुछ लोगों ने भी इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा है कि यह देवेंद्र फडणवीस से सीखने लायक है. विधान परिषद में नीलम गोरे की पोस्ट पर आपत्ति जताए जाने पर देवेंद्र फड़णवीस ने इसका जवाब दिया था. उन्होंने विधानसभा में बालासाहेब थोराट द्वारा उठाए गए किसानों के मुद्दे का भी जवाब दिया. इस बीच फडणवीस की सादगी की चर्चा अब सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.