Devendra Fadnavis Meet Raj Thackeray: महाराष्ट्र में बीते दिनों से चल रहा सियासी भूचाल एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के राज्य के मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के डिप्टी सीएम पद के शपथ लेते ही थम गया. वहीं इतने दिनों के सियासी हलचल के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात करेंगे. फडणवीस 13 जुलाई यानी आज 2 बजे के करीब राज ठाकरे के घर जाएंगे. दरअसल महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को राज ठाकरे ने अपना समर्थन दिया है.
वहीं इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद पार्टी आलाकमान के आदेश के बाद सरकार में जूनियर पोस्ट स्वीकार करने के लिए उनकी प्रशंसा की. विशेष रूप से, फडणवीस ने शुरू में नई सरकार का हिस्सा होने से इनकार किया था और कहा था कि वह बाहर से सरकार का समर्थन करेंगे. हालांकि, पार्टी आलाकमान के कहने पर उन्होंने डिप्टी के तौर पर सरकार में शामिल होना स्वीकार किया. ठाकरे ने इसे फडणवीस की "डिमोशन" बताने से इनकार किया कि यह एक लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है.
राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को किया सतर्क
ट्वीट किए गए एक लेटर में कहा गया है कि "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर आपको मेरी हार्दिक बधाई. यह वास्तव में हमारे लिए खुशी का क्षण है. ईश्वर ने आपको यह अवसर दिया है. मुझे आशा है कि आप इसे अपने आत्मविश्वास से साबित करेंगे. सतर्क रहें. मापा कदम उठाएं". उन्होंने महाराष्ट्र संकट के दौरान उद्धव ठाकरे पर परोक्ष तंज कसते हुए कहा था कि "जब कोई व्यक्ति सौभाग्य को अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि के रूप में गलत समझता है, तो उसके पतन की यात्रा शुरू होती है".
ये भी पढ़ें-