Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की पार्टी के नेता ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. इन आरोप के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अब एमवीए को चाहिए कि जनादेश को स्वीकार करे और ईवीएम पर सवाल उठाना बंद कर दे.
मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "विपक्ष को महाराष्ट्र की जनता द्वारा दिए गए स्पष्ट बहुमत का स्वागत करना चाहिए. हमारी महायुति सरकार ने 2.5 साल में इतना काम किया है, इतनी योजनाएं लागू की हैं, जिसका नतीजा यह है. विपक्ष को अब ईवीएम का रोना धोना बंद कर देना चाहिए.
'जहां जीतते हैं वहां नहीं उठाते सवाल'
उन्होंने ये भी कहा, "हाल ही में झारखंड में चुनाव वायनाड में उपचुनाव हुआ, जहां कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की जीत हुई. जहां विपक्ष जीतता है, ईवीएम अच्छी होती है और जहां विपक्ष की हार होती है वहां ये सवाल उठाते हैं. यह पिछले कई सालों से चल रहा है.
पेश किए आकंड़े
आंकड़े बताते हुए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "लोकसभा में महायुति को 43.55% वोट मिले और महा विकास अघाड़ी को 43.71% वोट मिले, बस कुछ अंकों का अंतर है, लेकिन हमें 17 सीटें मिलीं और उन्हें 31 सीटें मिलीं. फिर उन्होंने ईवीएम घोटाले का मुद्दा नहीं उठाया? कल उन्होंने (एमवीए विधायकों) ईवीएम घोटाले का हवाला देते हुए शपथ नहीं ली, लेकिन आज उन्होंने शपथ ले ली, तो क्या आज से ईवीएम घोटाला खत्म हो गया."
ये भी पढ़ें
'ये जनता के वोटों से बनी हुई सरकार नहीं', महायुति पर नाना पटोले ने साधा निशाना