Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis: कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnatka Assembly Election) में बीजेपी (BJP) की हार के बाद, पार्टी के नेताओं के रिएक्शंस सामने आ रहे हैं. कल आए नतीजों के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उप मुख्यमंत्री फडणवीस विधानसभा चुनावों में हार के बाद कहा कि हम कई चुनाव जीतते हैं, हम कुछ चुनाव हारते हैं, हमारी चुनावी दर दूसरों से बेहतर है. 


उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनावों में हार के बावजूद लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि कभी- कभी स्थानीय क्षेत्रों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं जिससे चुनाव में हार का सामना करना पड़ता है. हम अपनी हार का विश्लेषण करेंगे, हमें यह करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के द्वारा एक निजि चैनल पर दिये बयान पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुनगंटीवार ने क्या कहा सुना नहीं. 


डिप्टी सीएम फडणवीस ने कल जीतन वालों को दी थी बधाई


इससे पहले कल डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जीतने वालों को बधाई देते हुए कहा था कि कर्नाटक चुनाव में हमें सफलता नहीं मिली यह सत्य है और मैं जीतने वालों को बधाई देता हूं. उन्होंने कर्नाटक में रीपीट सरकार न बनने को लेकर कहा कि वहां के विधानसभा चुनावों का विश्लेषण करें तो देखेंगे कि 1985 से वहां किसी भी पार्टी की रीपीट सरकार नहीं बनी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि इस बार हम ये ट्रेंड तोड़ेने में कामयाब रहेंगे, लेकिन हम वहां ऐसा करने में नाकाम रहे. कर्नाटक में 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 106 सीटों पर कामयाबी मिली थी, दौरान हमारा वोट शेयर 36 फीसदी था. उन्होंने कहा कि इस बार हमें 35.60 फीसदी वोट मिले हैं ये अंतर सिर्फ 0.40 फीसदी के आपसपास है, इस बार वोटिंग परसेंटेज पर ज्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन बहुमत के लिए जरुरी सीट जीतने में नाकाम रहे. 


कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी सिर्फ 66 सीटों पर सिमटी 


कर्नाटक विधानसभा चुनावों के 224 सीटों के लिए एक चरण में 10 मई वोटिंग हुई थी, जबकि 13 मई को नतीजों का एलान हुआ.  पिछली बार के मुकाबले इस बार बीजेपी सिर्फ 66 सीटों पर सिमट कर रह गई, पिछली विधानसभा चुनावों में पार्टी को 106 सीटों पर कामयाबी मिली थी. जारी नतीजों के मुताबिक इस बार कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत से राज्य की सत्ता में वापसी करते हुए 135 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि जेडीएस के खाते में 19 और अन्य के खाते में 4 सीटें आई हैं. 


ये भी पढ़ें: Akola Violence: महाराष्ट्र के अकोला में बवाल, हिंसक झड़प के बाद कई गाड़ियां फूंकी, पुलिस ने 26 लोगों को किया डिटेन