Maharashtra News: 'माझी लड़की बहिन योजना को ये लोग...' डिप्टी सीएम अजित पवार का MVA पर तंज
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में चुनावी साल में सत्तारूढ़ गठबंधन ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. प्रदेश सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एनसीपी अजित पवार हेल्प लाइन नंबर जारी किया है.
Maharashtra News Today: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एनसीपी अजित पवार गुट ने महाराष्ट्र की जनता के बीच अपनी पैठ जमाना शुरू कर दी है. चुनावी साल में 'माझी लड़की बहिन योजना' के जरिये वोटर्स को साधने के लिए एनसीपी अजित पवार गुट कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
इसको लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार (22 अगस्त) को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौक पर एनसीपी की तरफ से महाराष्ट्रवादी व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर (9861717171) की शुरुआत की गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार लाडली बहन योजना की तरह ही कई जन कल्याण योजना चला रही है. उन्होंने कहा, "सरकारी योजना की जानकारी और उनसे जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए महा राष्ट्रवादी योजना शुरू की जा रही है. अगले एक महीने में सभी घरों पर हमारे तरफ से हेल्पलाइन नंबर पहुंचाया जाएगा.
MPSC के सवाल बचते नजर आए अजित पवार
डिप्टी सीएम अजित पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के जरिये एमपीएससी (MPSC) पर पूछे गए सवालों पर बचते नजर आए. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार ने माझी लड़की बहिन योजना ऐलान किया तो इसको लेकर शुरूआत में तेजी से महिलाओं ने फॉर्म भरा, हालांकि बाद में विरोधियों ने इस योजना के बारे लोगों में गलतफहमी पैदा कर दी.
अजित पवार ने कहा, "विपक्ष के जरिये फैलाई गई गलतफहमी से महिलाएं डायवर्ट हो गईं थी, उन्हें शंका थी सरकार ने जो योजना शुरू की है उसमें पैसा मिलेगा या नहीं." उन्होंने कहा, "हालांकि एक बार फिर इस योजना को लेकर फॉर्म भरा जा रहा है.
एनसीपी (अजित पवार) प्रमुख ने कहा कि हमारी योजना के बारे में खूब बयानबाजी की गई, लेकिन विपक्ष के लोग कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, "विपक्ष कोई भी आरोप लगाता है कि राज्य में गलत हो रहा है, उसका हम समर्थन नहीं करते हैं. अगर गलत हो रहा है तो इस पर जरूर कार्रवाई करेंगे."
'विपक्ष फैला रहा फेक नरेटिव'
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के जरिये 24 अगस्त को बंद के ऐलान पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा,"इस तरह से बंद बुलाना अवैध है. उन्होंने कहा, "लाडली बहन योजना को लेकर विपक्ष कोर्ट में चला गया था. वे अभी इस योजना की सफलता को पचा नहीं पा रहे हैं."
महायुति गठबंधन की तारीफ करते हुए अजित पवार ने कहा कि हमारी सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक बल और उन्हें सुरक्षा देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, "माझी लड़की बहिन योजना को लेकर विपक्ष ने फेक नरेटिव फैलाने की कोशिश की लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे."
ये भी पढ़ें: शरद पवार को मिली Z+ सुरक्षा पर BJP ने उठाए सवाल, विधायक नितेश राणे बोले- 'इनको कौन...'