मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) केंद्र बिंदु बना हुआ है. मुंबई (Mumbai) में महासंकल्प रैली ( Mahasankalp Rally) में भी हनुमान चालीसा का पाठ करके बीजेपी (BJP) ने साफ संकेत दे गिए है कि महाराष्ट्र चुनाव में उसकी क्या रणनीति रहने वाली है. हांलाकि महाराष्ट्र के चुनाव में अभी थोडा वक्त है लेकिन बीजेपी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गई है और महासंकल्प रैली इसी दिशा में उसका एक कदम है. मुंबई के गोरेगांव में रविवार को हुई बीजेपी की इस महासंकल्प रैली का मकसद उत्तर भारतीय वोटरों को साधना है.
फडणवीस ने उद्धव सरकार पर साधा निशाना
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार की तुलना बाबरी मस्जिद ढांचे से करने की कोशिश की. उन्होंने कहा वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटा नहीं देते. गौरतलब है कि बीजेपी पहले ही राज्य में पोल खोल यात्रा शुरू कर चकी है इसी कड़ी में घाटकोपर के सोमैया मैदान पर 1 मई को बीजेपी ने बूस्टर डोज रैली भी की थी लेकिन रविवार को हुई गोरेगांव की रैली को आगामी मुंबई नगर निकाय चुनावों के लिए बीजेपी के प्रचार के शुभारंभ के तौर पर देखा जा रहा है.
फडणवीस ने ठाकरे की रैली को 'लाफ्टर शो' बताया
फडणवीस ने ठाकरे की रैली को 'लाफ्टर शो' करार देते हुए कहा, '(अपने शासन के दौरान) इस आदमी ने ढाई साल में राज्य के विकास, प्रगति और लोगों के कल्याण के बारे में कभी बात नहीं की.' भाजपा नेता ने कहा, 'केवल शेरों की तस्वीरें क्लिक करने से कोई शेर नहीं बन जाता. अब केवल एक ही शेर है- नरेंद्र मोदी.'
मुंबई महानगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरू कर दी हैं तैयारियां
गौरतलब है कि मुंबई महानगर पालिका चुनाव में अभी थोडा वक्त है लेकिन बीजेपी ने प्रचार को धार देनी शुरु कर दी है.साल 2017 के मुंबई महानगरपालिका चुनाव में बीजेपी 82 सीट जीतकर शिव सेना से सिर्फ 2 सीटें पीछे रह गई थी और इसीलिए वो इस बार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है.
ये भी पढ़ें
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे का MNS प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कहा- शॉल ओढ़कर खुद को...