Maharashtra: भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ महाराष्ट्र में फिर से सत्ता में लौटेगी, क्योंकि राज्य में ‘‘सत्ता में बदलाव तय है.’ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद इन राज्यों में पार्टी के सत्ता बरकरार रहने पर फडणवीस ने कहा कि (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) ‘‘मोदी जादू’’ ने बहुप्रचारित सत्ता विरोधी लहर, को सत्ता समर्थक लहर में बदल दिया.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गोवा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी फडणवीस ने महाराष्ट्र लौटने पर यहां राज्य के विधान भवन परिसर में पत्रकारों से कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में अब सत्ता परिवर्तन तय है. भाजपा यहां 2024 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.’’ कभी भाजपा के सबसे पुराने सहयोगियों में से एक रही शिवसेना ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन किया था.
फडणवीस ने कहा, ‘‘ चार राज्यों के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी ही देश के इकलौते नेता हैं. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता ने पिछले 37 साल में कभी किसी पार्टी को लगातार सत्ता में आने का मौका नहीं दिया, लेकिन इस बार मोदी के जादू ने सत्ता विरोधी लहर, को सत्ता समर्थक लहर में बदल दिया.’’
उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम बीएमसी को भ्रष्टाचार के चंगुल से बचाना चाहते हैं.' अभी बीएमसी में शिवसेना का शासन है.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में आज भी नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है झमाझम बारिश, जानें- आसमान कब होगा साफ