Devendra Fadnavis on Rahul Gandhi: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को हिंदुवादी विचारक दिवंगत वी.डी. सावरकर पर की गई आलोचनात्मक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उद्धव ठाकरे द्वारा की गई 'बेकार' टिप्पणी को लेकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक 'बुलेट' (कारतूस) हूं और 'मैं झुकूंगा नहीं, बल्कि छेदूंगा'. फडणवीस अपने गृहनगर नागपुर में 'सावरकर गौरव यात्रा' के समापन कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित कर रहे थे.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
दया याचिका के मुद्दे पर सावरकर पर कई बार हमला करने वाले गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में पैदा हुए कुछ लोगों को इसके इतिहास या उस समय के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फडणवीस ने कहा, 'जिसका कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है, वह रोज उठता है और सावरकर को रोज गाली देता है और ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए महाराष्ट्र में हर कोई सावरकर गौरव यात्रा के रूप में सड़कों पर आ गया है.' पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने (ठाकरे ने) सत्ता के लिए कांग्रेस से हाथ मिला लिया, जो नियमित रूप से सावरकर का अपमान करती रही है.
सावरकर को लेकर कही ये बात
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, राहुल गांधी कहते हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, वह सावरकर नहीं हैं. आप न तो सावरकर हो सकते हैं और न गांधी. सावरकर बनने के लिए कुर्बानी देनी पड़ती है. अंडमान जेल में उन्हें हमारे शौचालय जितने बड़े कमरे में ही रखा गया था. पूरा अंधेरा था. वे वहीं प्रकृति की पुकार का उत्तर देते थे. राहुल गांधी, एक रात के लिए उस कमरे में रहने की कोशिश करो. हम आपके लिए एसी लगवा देंगे लेकिन आप नहीं रह पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट के दोनों रनवे 2 मई को अस्थाई रूप से रहेंगे बंद, जानें- वजह