Maharashtra DGP Transferred: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला का ट्रांसफर कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने यह फैसला कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए लियाय भारत के चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया और उनकी जगह कैडर में अगले सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी को उनका कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया.


फिलहाल, मुंबई कमिश्नर विवेक फंसालकर को महाराष्ट्र DGP का एडिशनल चार्ज दिया गया है. अगले डीजीपी के चयन के लिए मुख्य सचिव जुट गए हैं.  दरअसल, मुख्य सचिव को महाराष्ट्र के डीजीपी के पद पर नियुक्ति के लिए 05 नवंबर 2024 (दोपहर 1.00 बजे) तक का समय दिया गया है. सूत्रों की मानें तो इस समय के अंदर तीन IPS अधिकारियों का पैनल मुख्य सचिव को भेजना होगा. 


महाराष्ट्र कैडर के तीन सीनियर मोस्ट अधिकारी हैं- 
1. संजय वर्मा, डीजी विधि एवं तकनीकी
2. रितेश कुमार, डीजी होम गार्ड 
3. संजीव कुमार सिंघल, डीजी एसीबी


अधिकारियों को गैर-पक्षपाती होने की दी गई थी चेतावनी


वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पहले समीक्षा बैठकों और राज्य में विधानसभा चुनावों की घोषणा के दौरान अधिकारियों को न केवल निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी थी, बल्कि अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उनके आचरण में गैर-पक्षपाती होने की भी चेतावनी भी दी थी.


गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग को IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ शिकायतें मिली थीं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है. इस बीच कांग्रेस ने आयोग से रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव शेड्यूल का ऐलान हुआ, तब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस की इस मांग को खारिज कर दिया था. हालांकि, अब चुनाव आयोग ने इस शिकायत पर एक्शन लिया है. कांग्रेस ने आशंका व्यक्त की थी कि रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में महाराष्ट्र में निपष्क्ष चुनाव नहीं हो पा रहे.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कब?
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होनी है. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान होगा.


यह भी पढ़ें: राज ठाकरे के बेटे के लिए शिवसेना के सदा सरवणकर को महायुती का बड़ा ऑफर, 'नामांकन वापस लेते हैं तो...'