Maharashtra News: मुबंई से डिजिटल गिरफ्तारी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दवा कंपनी में काम करने वाली 26 साल की युवती से साइबर ठगों ने 1.7 लाख रुपये ठग लिए. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल पर बॉडी वेरिफिकेशन के नाम पर लड़की को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. 


बोरीवली ईस्ट में रहने वाली लड़की की शिकायत पर दहिसर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद एफआईआर अंधेरी पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई है. अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि ठगों ने 19-20 नवंबर के बीच महिला को शिकार बनाया. अपराधियों ने दिल्ली पुलिस के अधिकारी बनकर फोन किया था.


साइबर ठगों ने लड़की से कहा कि उसके खिलाफ जेट एयरवेज के संस्थाप-अध्यक्ष नरेश गोयल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. इसके बाद आरोपियों ने महिला से एक होटल रूम बुक करने को कहा. इसके बाद एक लिंक पर क्लिक करवाकर 1.7 लाख रुपये अकाउंट से उड़ा लिए. वहीं बाद में जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने पुलिस से संपर्क किया और 28 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई. 


मुंबई में इस तरह की कई घटनाएं आईं सामने
भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. बता दें साइबर अपराधी आजकल 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे हैं. मुंबई में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एक दिन पहले ही गुजरात से एक मामला सामने आया था. 


यहां एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट किया या और फिर अकाउंट से 61 लाख रुपये साफ कर दिए गए. सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बुजुर्ग महिला को सीबीआई अधिकारी बनकर फोन किया गया था. बताया गया कि उनके नाम पर मुंबई से चीन के लिए भेजा गया एक पार्सल मिला है जिसमें ड्रग्स है. इसके बाद बुजुर्ग को 15 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा गया.



ये भी पढ़ें: '...तब तक नहीं रोक सकते किसानों की आत्महत्या', पानी की समस्या को लेकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?