Maharashtra Diwas Today: आज महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासत का सुपर संडे रहने वाला है. जहां मुंबई में बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shivsena) दोनों ही महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं.


शिवसेना की बात करें तो सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सुबह 7 बजे हुतात्मा चौक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे. इसके बाद सुबह 8 बजे शिवाजी पार्क मैदान में समारोह में शामिल होंगे. फिर  शाम 6:30 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का अनावरण करेंगे. शाम 6:45 बजे पर जिओ वर्ल्ड सेंटर में राज्य सरकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


बीजेपी का ये है कार्यक्रम


महाराष्ट्र बीजेपी ने भी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसे बूस्टर डोज नाम दिया गया है. मुंबई के सोमैया मैदान में आज शाम पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उससे पहले फडणवीस सुबह हुतात्मा चौक भी जाएंगे. हिंदुत्व के मुद्दे पर दोनों ही राजनीतिक दलों में जारी सियासी खींचतान के बीच शिवसेना ने बीजेपी के बूस्टर डोज कार्यक्रम पर तंज कसा है.


Maharashtra: औरंगाबाद में आज गरजेंगे राज ठाकरे, 16 शर्तों के साथ राज्य सरकार ने दी है रैली की परमिशन


अपने नेताओं का संबोधित कर सीएम उद्धव ने बीजेपी को घेरा


वहीं पार्टी जिलाध्यक्षों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया. ठाकरे ने कहा, “हम हमेशा कहते हैं कि महाराष्ट्र दिशा दिखाता है. अब महाराष्ट्र को फिर से दिशा दिखाना चाहिए. महाराष्ट्र में हिंदुओं और मराठियों तथा गैर मराठियों को बांटना भाजपा की साजिश है.” मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र को “हिंदू-विरोधी” दर्शाना चाहती है जैसा कि उसने इससे पहले पश्चिम बंगाल और केरल के मामले में किया था.


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हिंदुओं को बांटने का आरोप, कहा- महाराष्ट्र को हिंदू विरोधी दिखाने की हो रही कोशिश