Maharashtra Drugs: महाराष्ट्र में ‘ड्रग फैक्टरी’ का भंडाफोड, 150 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
Mumbai Police: मुंबई में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सांगली में करीब 100 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है.
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ‘ड्रग फैक्टरी’ का भंडाफोड़ कर करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की करीब 100 किलोग्राम ‘मेफेड्रोन’ (मादक पदार्थ) जब्त की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के अधिकारियों ने रविवार शाम को छापेमारी की और इराली गांव में मादक पदार्थ निमार्ण इकाई का भंडाफोड़ किया.
अधिकारी ने बताया कि इकाई एक खेत में स्थित थी, जहां से पुलिस ने 100 किलोग्राम से अधिक 'मेफेड्रोन' जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 150 करोड़ रुपये से अधिक है.
एक महीने में बड़ी कार्रवाई
पीटीआई के अनुसार, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने शनिवार को कहा कि अधिकारियों ने 1 मार्च से अब तक महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से 23 करोड़ रुपये नकद, 17 लाख लीटर शराब और 699 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए हैं. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीईओ ने यह भी कहा कि अब तक 13,141 लोगों के खिलाफ निवारक कार्रवाई की गई है.
2024 के आम चुनावों के लिए मतदान कार्यक्रम के अनुसार 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान होना है. चोकलिंगम ने कहा, "सबसे अधिक 3.6 करोड़ रुपये की नकदी मुंबई उपनगरीय जिले में जब्त की गई."
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 9.2 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और 17 से 22 मार्च के बीच सूची में 1,84,841 नए मतदाता जोड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि 20 मार्च से पहले चरण के मतदान के लिए अब तक 10 नामांकन दाखिल किए गए हैं, जिनमें रामटेक में एक नामांकन, नागपुर में पांच, भंडारा-गोंदिया में दो और गढ़चिरौली-चिमूर निर्वाचन क्षेत्र में दो नामांकन शामिल हैं. चंद्रपुर में कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है. बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है.