Eknath Shinde on Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान हमले के बाद अब अस्पताल से घर लौट चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. अब इसको लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा है कि आरोपी कोई भी हो, हम उसे नहीं छोड़ेंगे.
उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. जल्द ही वो ठीक होकर अपने काम में जुट जाएं. आरोपी कोई भी हो, हम नहीं छोड़ेंगे. मुंबई सुरक्षित रखना, महाराष्ट्र सुरक्षित रखना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने शुरुआत में जो निर्णय लिए हैं, उसी के मुताबिक काम चल रहा है. जो भी हो, उसको नहीं छोड़ेंगे, कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''
सैफ अली खान को मंगलवार (21 जनवरी) की शाम को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. 16 जनवरी को उनके घर में कथित लूटपाट के प्रयास के दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया था. अभिनेता की रीढ़ की हड्डी पर आई चोट के इलाज के लिए न्यूरोसर्जरी की गई और गर्दन-हाथों पर घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने रविवार (19 जनवरी) को अभिनेता पर हमले के आरोप में ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) को गिरफ्तार किया था.
अधिकारियों के अनुसार, फकीर ने पुलिस को बताया है कि उसने खुद को सैफ की पकड़ से छुड़ाने के लिए अभिनेता की पीठ पर कई बार वार किया. उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर खान के फ्लैट से भाग गया और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा.
अधिकारियों ने कहा, ‘‘आरोपी चोरी के इरादे से बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के फ्लैट में दाखिल हुआ था. घर में घुसने के बाद अभिनेता के स्टाफ ने उसे देख लिया और झगड़ा होने लगा. कुछ ही देर में सैफ अली खान वहां आ गए और खतरे को भांपते हुए उन्होंने आरोपी को सामने से कसकर पकड़ लिया. इसी दौरान उसने चाकू से हमला किया.’’