Maharashtra Earthquake: महाराष्ट्र के इन इलाकों में महसूस किए गए भूंकप के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
Earthquake In Maharashtra: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बीते दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें नासिक और सतारा जिला शामिल है. हालांकि, जानमाल को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है.
Earthquake In Nasik And Satara: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) जिले में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात 2.4 और 3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेठ तालुका के खरपड़ी, नचलोनड़ी और धनपाड़ा गांवों में भूकंप के झटके महसूस किये गए. इसके अलावा त्र्यंबकेश्वर तालुका के थनपाड़ा और खेरपल्ली गांव में भी झटके महसूस किये गए. उप जिलाधिकारी भागवत दोयफोडे ने कहा कि गुरुवार रात 11 बजे 2.4 तीव्रता और देर रात साढ़े बारह बजे 3 तीव्रता के झटके महसूस किये गए. हालांकि, जानमाल को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है.
सतारा जिले के इस इलाके में भी महसूस किए गए झटके
इसके साथ ही राज्य के सतारा (Satara) जिले के कोयना बांध इलाके में भी शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता तीन मापी गयी. भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके अपराह्न करीब एक बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र कोयना बांध से करीब 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हालांकि भूंकप के बाद लोगों में थोड़ी दहशत जरूर देखने को मिली. कुछ लोग अपने घरों से बाहर भी निकले. वहीं अच्छी बात यह रही कि भूंकप तीव्र नहीं था, जिससे कोई नुकसान भी नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें-