Maharashtra News: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिवसेना-यूबीटी (Shivsena- UBT) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के भाई संदीप राउत को समन भेजा है. संदीप राउत (Sandeep Raut) को कोरोना काल के दौरान हुए कथित खिचड़ी स्कैम मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें 30 जनवरी से पहले हाजिर होने को कहा गया है. बता दें कि ईडी ने अलग-अलग मामलों में इससे पहले शरद पवार के गुट वाली एनसीपी के नेताओं को भी समन जारी किया था जिसमें विधायक रोहित पवार का नाम भी शामिल है.
बता दें कि इस मामले में शिवसेना-यूबीटी के नेता सूरज चव्हाण की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह खिचड़ी स्कैम से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रवासियों को खिचड़ी उपलब्ध कराने को लेकर बीएमसी ने जो ठेका दिया था उसमें अनियमितता बरती गई थी. पैकेट में तय माप से कम ही खिचड़ी होती थी.
बताया जा रहा है कि संदीप राउत से मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए के तहत बयान दर्ज किया जाएगा. इस मामले में पिछले साल शिवसेना-यूबीटी नेता अमोल कीर्तिकर से भी पूछताछ की जा चुकी है. अमोल कीर्तिकर पूर्व सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं.
एक अन्य मामले में रोहित पवार से भी हुई है पूछताछ
संदीप राउत को इससे पहले 24 जनवरी को ईडी का समन भेजा गया था और चार दिन बाद एकबार फिर इस मामले में समन भेजा गया है. उन्हें मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में पेश होने कहा गया है. उधर, शरद पवार के पोते रोहित पवार को भी ईडी ने समन भेजा था उनसे ईडी ने करीब 11 घंटे पूछताछ की थी. यह महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का मामला था. इस संबंध में मुबंई पुलिस ने अगस्त 2019 में केस दर्ज किया था. ईडी ने 5 जनवरी को विधायक रोहित पवार की कंपनी की तलाशी ली थी. दरअसल, यह केस बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया था.