Bridge course to start in Maharashtra: कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के लिए  महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के लिए  ब्रिज कोर्स शुरू करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र स्कूल  शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छु्ट्टी के बाद जून में फिर से स्कूल खुलने के साथ ही कक्षाओं में ब्रिज कोर्स की शुरुआत करने का मॉड्यूल तैयार किया है.



ब्रिज कोर्स के लिए शिक्षकों को दी जाएगी ट्रेनिंग
मॉड्यूल में कोर्स के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग, ग्रेड वार ब्रिज कोर्स और लर्निंग लॉस की पहचान करने के लिए छात्रों का आकलन शामिल है. नए शैक्षणिक वर्ष में ब्रिज कोर्स पूरा होने के बाद ही सभी छात्रों को उच्च ग्रेड में नये पाठ्यक्रम का अध्ययन कराया जायेगा. महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने कहा कि पिछली कक्षाओं से छात्र कितना समझ पाए हैं इस बात का अंदाजा लगाना जरूरी है. विभाग ने कहा कि ब्रिज कोर्स शुरू करने से पहले छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा और शिक्षकों को ब्रिज कोर्स पढ़ाने के लिए पूरी तरह से ट्रेनिंग दी जाएगी.


शिक्षकों के लिए शुरू की जाएगी हेल्प-लाइन सेवा
शिक्षा आयुक्त सूरज मंधारे ने कहा कि यह बहुत ही असामान्य स्थिति है. सभी सुधारात्मक उपायों के लिए एक सांचा फिट नहीं हो सकता. हालांकि लर्निंग लॉस लिए एक मूल्यांकन मॉड्यूल तैयार किया जाएगा, यह सभी के लिए अलग होगा और इसलिए उपचारात्मक शिक्षण व्यक्तिगत छात्रोन्मुखी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान दिया जाएगा. शिक्षकों के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रदान किया जाएगा. मंधारे ने कहा कि विभाग शिक्षकों के लिए एक हेल्प-लाइन सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहा है.


जून में स्कूल खुलने के साथ ही लागू होगा ब्रिज कोर्स
इस मॉड्यूल को स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा तैयार किया गया है. जैसे ही जून में स्कूल फिर से शुरू होंगे, इन ब्रिज कोर्स को शुरू करने से पहले सीखने के नुकसान को समझने के लिए आकलन किया जाएगा। उच्च कक्षाओं का नया पाठ्यक्रम ब्रिज कोर्स के बाद ही शुरू होगा।


यह भी पढ़ें:
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने कहा- नवनीत राणा और उनके पति को नौ जून तक नहीं किया जाएगा गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर


Ketaki Chitale: एक्ट्रेस केतकी चीतले की कस्टडी मुंबई पुलिस ने ली, शरद पवार पर किया था अपमानजनक पोस्ट