Maharashtra Professional Courses Admission 2022 New Rule: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत (Higher and Technical Education Minister Uday Samant) ने कहा है कि राज्य (Maharashtra UG Admissions 2022-23) में अगले शैक्षणिक वर्ष से अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्सेस के लिए मेरिट लिस्ट प्रकाशित करते समय 12वीं कक्षा और सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के अंकों को बराबर का महत्व दिया जाएगा. यानी किसी छात्र ने 12वीं में कितने मार्क्स पाए हैं और उसका कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का क्या स्कोर रहा दोनों को परखा जाएगा. इससे छात्रों को सुविधा हो जाएगी. हायर एजुकेशन मिनिस्टर ने पुणे में पत्रकारों से कहा कि नई प्रणाली इस साल से नहीं, बल्कि अगले शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से लागू की जाएगी.   


किस कोर्स के लिए क्या है व्यवस्था –


वर्तमान में, इंजीनियरिंग, कानून और अन्य पाठ्यक्रमों (Maharashtra Professional Courses Admission 2022-23) में दाखिले सीईटी के अंकों (CET Scores 2022) के आधार पर होते हैं. सामंत ने पुणे में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि नई प्रणाली के तहत पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए केवल सीईटी अंकों पर विचार नहीं किया जाएगा.


क्या कहना है हायर एजुकेशन मिनिस्टर का -


इश बारे में उच्च शिक्षा मंत्री सामंत ने कहा, ‘‘मौजूदा प्रणाली को ध्यान में रखते हुए छात्र केवल सीईटी पर ध्यान केंद्रित करते हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ विचार-विमर्श करने के बाद 12वीं कक्षा और सीईटी में मिले अंकों को बराबर का महत्व देने का फैसला किया गया है. इससे छात्रों को 12वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ एक अच्छा आधार बनाने में मदद मिलेगी.’


यह भी पढ़ें:
RSMSSB Exams 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया साल 2022-23 का कैलेंडर, जानें – किस तारीख पर होगा कौन सा एग्जाम 


UPSC Results 2022: जानिए उस कोचिंग के बारे में, जहां से UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने की पढ़ाई, जहां मुफ्त में मिलती है ये सुविधा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI