Maharashtra Latest News:  महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुरबाड कस्बे में जादू टोना और काला जादू करने का मामला का सामने आया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहा. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुरबाड कस्बे में जादू टोना और काला जादू करने के आरोप में सोमवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया.


मुरबाड के टोकवाडे थाने के निरीक्षक सतोष दराडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रविवार रात सोगांव में कुछ लोग काला जादू और जादू टोना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो फर्जी साधुओं और दो महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति रात में मौके से भागने में सफल रहा.


उन्होंने कहा कि पुलिस ने 26 और 19 साल की दो महिलाओं को भी बचाया, जो इस रस्म का हिस्सा बनने जा रही थीं. अधिकारी ने कहा कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बाबाओं को इससे पहले 2009 में इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था.


बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र के नागपुर में पांच साल की एक बच्ची के माता-पिता ने ‘‘बुरी शक्तियों को भगाने के लिए’’ बच्ची पर ‘‘काला जादू’’ करते हुए उसे पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुभाष नगर निवासी चिमने यूट्यूब पर एक स्थानीय समाचार चैनल चलाता है. वह पिछले महीने गुरु पूर्णिमा पर अपनी पत्नी और पांच और 16 साल की दो बेटियों के साथ तकलघाट इलाके में एक दरगाह गया था. तब से व्यक्ति को अपनी छोटी बेटी के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस हो रहा था.


इसे भी पढ़ें:


Maharashtra Government Job: महाराष्ट्र में इंजीनियर के 300 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई


Maharashtra SRS Report: महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में पैदा हुआ 56% बच्चे, प्राइवेट हॉस्पिटल का आंकड़ा कर देगा हैरान!