Maharashtra: वर्ली में एकनाथ शिंदे की सभा में खाली रही कुर्सियां? NCP नेता और संजय राउत ने जमकर साधा निशाना
Eknath Shinde on Aditya Thackeray: संजय राउत और एनसीपी नेता अदिति नलावडे ने एकनाथ शिंदे के भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें खाली कुर्सियां दिखाई दे रही है.
Maharashtra Politics: ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को वर्ली से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. इस चुनौती के बाद शिंदे ने वर्ली में एक जनसभा की. इस मुलाकात में शिंदे ने आदित्य ठाकरे के चैलेंज का भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा, मैं छोटी चुनौतियों को नहीं, बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करता हूं. छह महीने पहले इसी तरह की चुनौती स्वीकार की गई थी. इस बीच, बीजेपी-शिंदे गुट की ओर से बैठक को सफल बताया जा रहा है. हालांकि, एनसीपी की मुंबई युवा आयोजक अदिति नलावडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बैठक का एक विशेष वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि बैठक विफल रही.
अदिति नलावडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो बीजेपी-शिंदे गुट द्वारा आयोजित वर्ली बैठक का है. नलावडे ने यह भी कहा है कि बैठक के दौरान कुर्सियां खाली थीं.
वरळी आहे,वरळी!
— Aditi Nalawde (@adi_nal) February 7, 2023
येथे न चाले खोको,
न चाले कमळी! pic.twitter.com/tgl8ntHF3h
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को आदित्य ठाकरे के वर्ली निर्वाचन क्षेत्र में थे. दोनों को कोली समाज की ओर से सम्मानित किया गया. पिछले कुछ दिनों से इस कार्यक्रम की राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है. इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा थी कि आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र में शिंदे गुट और बीजेपी नेता अपना दमखम दिखाएंगे. हालांकि इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो शेयर कर ठाकरे गुट के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है. इस दौरान उन्होंने आदित्य ठाकरे का भी जिक्र किया है.
इसी बीच भाषण का एक वीडियो संजय राउत ने शेयर किया है. इस वीडियो में सभा स्थल पर कई कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं. इसको लेकर सत्ता पक्ष और ठाकरे गुट के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. शिंदे गुट दावा कर रहा है कि यह कार्यक्रम कोई सभा नहीं बल्कि एक अभिनंदन था और वहां इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. हालांकि, विरोधी इसकी आलोचना कर रहे हैं.
मुख्यमंत्र्यांच भाषण सुरू असताना लोक घरी निघालेत. @वरळी
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 7, 2023
कोळी बांधवांनी धोक्याचा बावटा दाखवला..
कशाला उगाच स्वतःची अब्रू काढून घेताय..
32 वर्षाचा तरुण नेता भारी पडतोय..बरोबर ना? pic.twitter.com/FoYvWFVTIn
संजय राउत ने क्या कहा?
इस वीडियो को संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने कहा, 'जब मुख्यमंत्री का भाषण चल रहा था, लोग घर के लिए निकल गए.' ट्वीट में उन्होंने कहा, 32 साल का युवा नेता पर भारी पड़ रहा है...है ना?”