Maharashtra News: बीकेसी मैदान पर शिंदे खेमें को दशहरा रैली की मिली अनुमति, शिवाजी पार्क पर अभी निर्णय नहीं
Mumbai में दशहरा रैली के लिए बीकेसी मैदान में एकनाथ शिंदे समूह को इजाजत मिल गई है. एमएमआरडीए ने रैली के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह के आवेदन को खारिज कर दिया है.
![Maharashtra News: बीकेसी मैदान पर शिंदे खेमें को दशहरा रैली की मिली अनुमति, शिवाजी पार्क पर अभी निर्णय नहीं Maharashtra Eknath Shinde camp gets permission for Dussehra rally at BKC ground no decision yet on Shivaji Park Maharashtra News: बीकेसी मैदान पर शिंदे खेमें को दशहरा रैली की मिली अनुमति, शिवाजी पार्क पर अभी निर्णय नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/29dab7ec7ce572fe5825245387f8f7db1659511073_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: शिवसेना गुट को शिवाजी पार्क में अपनी वार्षिक दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति दिए जाने का निर्णय लंबित होने के बावजूद, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खेमे के खेमे की दशहरा रैली के लिए बीकेसी में एक मैदान के लिए आवेदन को एमएमआरडीए ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने रैली के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स ग्राउंड बुक करने के लिए शिवसेना उद्धव ठाकरे समूह के आवेदन को खारिज कर दिया है.
संसद सदस्य और भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष अरविंद सावंत ने अकोला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हमारा आवेदन खारिज कर दिया गया क्योंकि यह प्राधिकरण के दावे के अनुसार बाद में आया था. फिर शिवाजी पार्क के लिए हमारा पहला आवेदन है. अब बीएमसी को हमारे आवेदन को मंजूरी देनी चाहिए.
बीएमसी ने शिवाजी पार्क को लेकर अभी तक नहीं लिया निर्णय
बता दें कि 22 अगस्त को ठाकरे खेमे के सांसद अनिल देसाई ने बीएमसी के जी नॉर्थ वार्ड कार्यालय में आवेदन कर पांच अक्टूबर को शिवाजी पार्क को दशहरा रैली के लिए आरक्षित करने की मांग की थी. इस आवेदन पर बीएमसी के निर्णय लेने से पहले शिंदे समूह के विधायक सदा सरवणकर ने 30 अगस्त को शिवाजी पार्क को अपनी दशहरा रैली के लिए आरक्षित करने के लिए आवेदन किया था. शिवसेना की परंपरा वाली दशहरा रैली दो खेमों की वजह से विवादों में घिरी हुई है. शिंदे खेमे का दावा है कि असली शिवसेना होने के कारण वह दशहरा रैली करेगा. दोनों समूहों का दावा है कि उनकी रैली शिवाजी पार्क में होगी, लेकिन बीएमसी ने अभी तक उनके आवेदनों पर निर्णय नहीं लिया है.
Maharashtra: पार्टी में नई जान फूंकने में जुटे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, शुरू किया जनसंपर्क अभियान
शिवाजी पार्क में रैली करने पर अड़े शिंदे प्रशंसक
हालांकि, शिंदे प्रशंसकों ने कहा कि वे शिवाजी पार्क में अपनी रैली आयोजित करने पर अड़े हैं. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिंदे में शिवसेना के कुछ और नेता और निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. एकनाथ शिंदे समूह के पूर्व पार्षद और प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा, "हमें अभी तक आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है (बीकेसी मैदान आवंटित किए जाने के बारे में)...हमें बताया गया है कि उन्होंने हमारे पत्र को स्वीकार कर लिया है." म्हात्रे ने कहा कि “लेकिन हमारी इच्छा है कि इसे शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाए. परंपरागत रूप से, दशहरा रैली शिवाजी पार्क में होती है. इसलिए, हमारी पहली प्राथमिकता शिवाजी पार्क है."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)