Maharashtra: दावोस में फिजूलखर्ची के आरोपों पर शिंदे गुट का पलटवार, उद्धव ठाकरे से बोले- 'सीएम का पद...'
Uday Samant on Uddhav Thackeray: कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के दावोस यात्रा पर निशाना साधा था. इसपर अब उदय सामंत का बयान सामने आया है.
Eknath Shinde Vs Uddhav Thackeray: आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दावोस यात्रा की आलोचना की है. उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के साथ आने वाले लोगों की संख्या और खर्च का ब्यौरा पेश किया था. उद्योग मंत्री उदय सामंत ने अब इस पर सफाई दी है. सामंत ने दावोस यात्रा का सारा खर्च बताते हुए कहा कि उन्हें मान लेना चाहिए कि मुख्यमंत्री का पद चला गया. हम दावोस में विश्व आर्थिक मंच 2024 के लिए मुख्यमंत्री के साथ थे. दौरा सफल रहा. हर डील करते समय संबंधित कंपनियों के निदेशक वहां मौजूद रहते थे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम रुपये का एक और अनुबंध करेंगे. दावोस जाने से पहले कई कंपनियों को जगह दी गई है. हम आश्वासन या ठंडी हवा के लिए नहीं गए थे.
कुछ अपने खर्च पर गए दावोस
ABP माझा के अनुसार, एमएमआरडीए से लगभग पांच व्यक्ति अपने खर्च पर दावोस आये. इस समय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के निर्देश थे कि सरकार का पैसा बचायें. समझौते का साक्ष्य दिया गया है. किस कंपनी ने कितना निवेश किया? कितना रोजगार? दावोस दौरे पर गए सांसदों को लोकसभा ने विशेष अधिकार दिए थे. इसके अलावा उन लोगों पर आपत्ति करने का कोई कारण नहीं है जो अपने खर्च पर गए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों की तस्वीरें भी दी गई हैं. कुछ लोग अब शिंदे को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. लेकिन इतिहास का सबसे ज्यादा निवेश आया है. उदय सामंत ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, हम महाराष्ट्र में एफडीआई वाले प्रोजेक्ट लेकर आए हैं.
अनिल देशमुख पर निशाना
उदय सामंत ने अनिल देशमुख पर निशाना साधते हुए कहा, अनिल देशमुख को उद्योग विभाग के बारे में बात नहीं करनी चाहिए, मैं अब भी उनका सम्मान करता हूं. जब वे गृह मंत्री थे तो उन्होंने सचिन वाजे जैसे व्यक्ति को प्रशासन में लाया और 100 प्रतिशत वसूली की.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को मिला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, पार्टी ने दी जानकारी