Maharashtra Politics: शिंदे सरकार ने एक महीने में जारी किए 751 आदेश, अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं
Maharashtra News: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार एक महीने का कार्यकाल पूरा हो गया है, इस कार्यकाल में सरकार ने बिना कैबिनेट की है 751 सरकारी आदेश जारी कर दिए हैं.

Maharashtra Political News: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में अभी भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है, हालांकि सरकार ने बिना कैबिनेट विस्तार के ही एक महीने में 751 आदेश जारी कर दिए हैं. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम की शपथ लेने के बाद महाराष्ट्र सरकार 751 सरकारी आदेश जारी कर चुकी है और इनमें से 100 से अधिक आदेश अकेले स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं.
सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ये आदेश उपलब्ध हैं. सरकारी आदेश अनिवार्य रूप से एक अनुमोदन आदेश है जिसमें विकास संबंधी कार्यों के लिए धनराशि जारी करने की मंजूरी दी जाती है. इस साल जून में, शिवेसना में विद्रोह होने के बाद, पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार ने चार दिन के अंदर 182 सरकारी आदेश जारी किए थे. इनमें से अधिकतर आदेश विभिन्न विकास संबंधी कार्यों के लिए हजारों करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने से संबंधित थे.
हालांकि उस समय विपक्ष में रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसपर आपत्ति जतायी थी. लेकिन अब शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार एक महीने में 751 सरकारी आदेश जारी कर चुकी है. इस सरकार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस उप मुख्यमंत्री हैं. फिलहाल महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में शिंदे और फडणवीस दो ही सदस्य हैं. हाल ही सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि जल्द ही महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सीएम शिंदे ने कहा था कि भले ही पूर्ण मंत्रिमंडल न हो, लेकिन सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है. हमने ऐसे कई निर्णय लिए हैं जो जनोन्मुखी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

