Maharashtra IPS Transfer News: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार (6 अगस्त) को राज्य में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दत्ता नलावड़े सहित 16 उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला कर दिया. उनमें से प्रमुख मुंबई पुलिस के डीसीपी (डिटेक्शन) दत्ता नलावड़े हैं, जिन्हें महानगर में डीसीपी (सरकारी रेलवे पुलिस) के रूप में स्थानांतरित किया गया है.


ट्रांसफर आदेश गृह विभाग द्वारा जारी किया गया था. आदेश के अनुसार पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विवेक पानसरे, वर्तमान में नवी मुंबई में तैनात हैं और प्रदीप चव्हाण जो अब राज्य विधानसभा सचिवालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) हैं, उन्हें मुंबई पुलिस में स्थानांतरित कर दिया गया है. डीसीपी रश्मि नांदेडकर को नवी मुंबई और मीना मकवाना को ठाणे शहर भेजा गया है.


खुफिया विभाग में काम करेंगे संदीप भाजीभाकरे
वहीं संदीप भाजीभाकरे नागपुर में राज्य खुफिया विभाग में समान रैंक पर काम करेंगे. आदेश में कहा गया है कि डीसीपी राजू भुजबल विधानसभा सचिवालय में सीवीओ के तौर पर प्रदीप चव्हाण की जगह लेंगे. वरिष्ठ अधिकारी विश्वास देशमुख का तबादला कर उन्हें पुलिस अधीक्षक (राजमार्ग) के पद पर तैनात किया गया है, जबकि संदीप पालवे मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ में एसपी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) के तौर पर काम करेंगे.


जुलाई में इन अधिकारियों का हुआ था ट्रांसफर
वहीं इससे पहले जुलाई में महाराष्ट्र सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के 10 अधिकारियों का तबादला किया था. राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एडीजी सुनील रामानंद को एडीजी (योजना और समन्वय) के तौर पर महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया था.


वहीं प्रवीण सालुंके को एडीजी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), सुरेश मेक्ला को एडीजी हाईवे पुलिस, दीपक पांडे को एडीजी (पुलिस संचार, आईटी और मोटर परिवहन) के तौर पर, जबकि अमिताभ गुप्ता को एडीजी (विशेष अभियान) बनाया गया था.



ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र का छत्रपति संभाजीनगर शहर 31 अगस्त तक नो ड्रोन जोन घोषित, आदेश जारी