Maharashtra Govt Reshuffled Policemen: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिसकर्मचारियों का तबादला किया है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार (30 अक्टूबर) को 260 से अधिक पुलिसकर्मियों का फेरबदल किया. इसमें 150 मुंबई के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों के तबादले के संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी ही.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मियों का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश के बाद किया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश में उन अधिकारियों के ट्रांसफर की बात कही गई थी, जिन्होंने तीन साल से अधिक समय तक अपने गृह जिलों या वर्तमान पोस्टिंग में सेवा की है.
चुनाव से पहले महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों के तबादले
इसमें सीनियर इंस्पेक्टर समेत करीब 150 मुंबई पुलिस अधिकारियों को गढ़चिरौली, गोंदिया, भंडारा, नागपुर और वाशिम सहित विभिन्न जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है. नवी मुंबई और मीरा भयंदर, वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के कुछ पुलिस अधिकारियों को भी स्थानांतरित किया गया है. वहीं, विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों को मुंबई में तैनात किया गया है. मुंबई क्षेत्र में विधानसभा की 36 सीटें आती हैं.
चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से मांगा था स्पष्टीकरण
चुनाव आयोग ने एक कड़ा संदेश देते हुए, पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस प्रमुख से आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर अपने आदेशों को पूरी तरह से लागू करने में विफल रहने के लिए स्पष्टीकरण मांगा था.
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 7,995 प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं.
ये भी पढ़ें:
चुनावी मैदान में उतरे बागियों पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'गठबंधन में ऐसी चीजें...'