Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने औरंगाबाद ईस्ट सीट से इम्तियाज जलील (Imtiaz Jaleel) और औरंगाबाद सेंट्रल से नासेर सिद्दीकी (Naser Siddique) को मैदान में उतारा है. मुंबई की जिन सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ेगी, उनपर प्रत्याशियों की घोषणा आज (27 अक्टूबर) हो जाएगी. महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है.
इम्तियाज जलील एआईएमआईएम के पूर्व विधायक और पूर्व सांसद भी हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव औरंगाबाद से जीता था और 2014 से 2019 के बीच विधायक थे. वह पत्रकारिता से राजनीति में आए हैं. नासेर पहले चुनाव तो लड़ चुके हैं लेकिन विधानसभा के लिए निर्वाचित नहीं हो पाए हैं.
AIMIM के प्रत्याशियों को इनसे मिलेगी टक्कर
महायुति और महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशियों से AIMIM के उम्मीदवारों को टक्कर मिलेगी. महायुति में शिवसेना को औरंगाबादा सेंट्रल सीट मिली है जहां से प्रदीप जायसवाल को उतारा गया है जबकि औरंगाबाद ईस्ट सीट बीजेपी को दी गई है जहां से अतुल सवे प्रत्याशी हैं. औरंगाबाद सेंट्रल से शिवसेना यूबीटी के किशनचंद तनवन और औरंगाबाद ईस्ट से कांग्रेस के मधुकर देशमुख प्रत्याशी हैं.
औरंगाबाद सेंट्रल सीट का इतिहास
औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद सीट पर 2009 में प्रदीप जायसवाल ने निर्दलीय चुनाव जीता था जो इस बार शिवसेना के प्रत्याशी हैं. 2014 में यह सीट एआईएमआईएम ने जीता था. 2019 में वापस जीत प्रदीप जायसवाल की झोली में आई थी. उन्होंने एआईएमआईएम के नासेर सिद्दीकी को हराया था जिनपर इस बार फिर एआईएमआईएम ने दांव खेला है.
औरंगाबाद ईस्ट पर आसान नहीं होगी इम्तियाज जलील की राह
औरंगाबाद ईस्ट सीट की बात करें तो 2014 और 2019 में बीजेपी के अतुल सवे ने यहां चुनाव जीता था. 2004 और 2009 में यहां से कांग्रेस को सफलता मिली थी लेकिन 1985 से 1999 के बीच जितने भी चुनाव हुए, उसमें बीजेपी के प्रत्याशी को सफलता मिली. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान कराया जाना है.
ये भी पढ़ें- Exclusive: CM पद पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि...'