महाराष्ट्र विधानसभा की वो 11 सीटें जिनपर महायुति में अभी तक नहीं बन पाई सहमति, देखें पूरी लिस्ट
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में महायुति के घटक दलों ने कई सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं तो कुछ सीटें ऐसी हैं जो प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार कर रहा है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की 11 विधानसभा सीटों पर महायुति में मामला उलझे रहने की चर्चा है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि तीनों (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) में समझौता हो गया है और सोमवार (28 अक्टूबर) रात सीटों की घोषणा हो जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोई बागी ना खड़े हो जाए.
ये सीटें वर्सोवा, मीरा भायंदर, अंधेरी पूर्व, वर्ली, मानखुर्द, वसई, आष्टी,निफ़ाड़, कराड उत्तर, फ़लटन और वरुड मोर्शी हैं. इन सीटों पर किसने पिछला चुनाव जीता था और महायुति में किस पार्टी के खाते में जा सकती हैं, आइए जानते हैं....
वर्सोवा - वर्सोवा बीजेपी की सीट है जहां से पिछला दो चुनाव भारती लावेकर ने जीता है. महाविकास अघाड़ी की तरफ से शिवसेना यूबीटी ने हारुन खान को चुनाव में उतारा है.
मीरा भायंदर - मीरा भायंदर भी बीजेपी की सीट है यहां से 2014 और 2019 का चुनाव क्रमश: नरेंद्र मेहता और गीता भारत जैन ने जीता था. कांग्रेस ने सैयद मुजफ्फर हुसैन को टिकट दिया है.
अंधेरी पूर्व - अंधेरी पूर्व से अविभाजित शिवसेना से रुतुजा लटके ने चुनाव जीता था. वह अब उद्धव ठाकरे गुट में हैं. उन्हें 2024 चुनाव में भी टिकट दिया गया है.
वर्ली- वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे चुनाव मैदान में हैं जहां से एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की ओऱ से मिलिंद देवड़ा के चुनाव लड़ने की संभावना है. आदित्य यहां के निवर्तमान विधायक हैं.
मानखुर्द - मानखुर्द शिवाजी नगर से अबु आजमी विधायक हैं. शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी में यह सीट किसे मिलेगी, इस पर स्थिति साफ नहीं है.
वसई - वसई से पिछला दो चुनाव बहुजन विकास अघाड़ी के हितेंद्र ठाकुर ने जीता है. वसई से कांग्रेस ने विजय गोविंद पाटिल को उतारा है.
आष्टी - आष्टी विधानसभा सीट पर अविभाजित एनसीपी ने चुनाव जीता था. विधायक बालासाहेब अजाबे फिलहाल अजित पवार गुट का हिस्सा हैं.
निफ़ाड़ - निफाड़ विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी अजित पवार गुट के नेता कर रहे हैं. 2019 का चुनाव दिलीपराव शंकरराव बंकर ने जीता था.
कराड उत्तर - कराड़ एनसीपी के शामराव पांडुरांग पाटील ने जीती थी. यहां से एनसीपी-एसपी ने बालासाहेब पाटील को टिकट दिया है.
फ़लटन - फलटन से सचिन पाटील के चुनाव लड़ने की संभावना है जबकि यहां से एनसीपी-एसपी ने दीपक चव्हाण को टिकट दिया है.
वरुड मोर्शी - 2009 से 2014 के बीच अनिल बोंडे ने एक बार निर्दलीय और एक बार बीजेपी के टिकट से चुनाव जीता था. 2019 में स्वाभिमानी पक्ष के देवेंद्र भायुर ने यह सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें- AIMIM ने औरंगाबाद की दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी, प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील को यहां से मिला टिकट