क्या सपा अब भी कर रही महाविकास अघाड़ी के जवाब का इंतजार? अबू आजमी ने कह दी बड़ी बात
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव महाविकास अघाड़ी समाजवादी पार्टी को कितनी सीटें देगी इसको लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है.
Maharashtra Election 2024: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (Abu Azmi) ने महाविकास अघाड़ी के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया है. अबू आजमी ने कहा कि ''समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है कि महाराष्ट्र में सेक्युलर वोटों का बंटवारा हो. सपा अभी भी महाविकास अघाड़ी के जवाब का इंतजार कर रही है."
अबु आजमी ने 'एक्स' पर लिखा, ''सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने कहा है कि महाराष्ट्र में सपा की पहले पूरी कोशिश रहेगी की सपा गठबंधन के साथ चुनाव लडे, अगर गठबंधन सपा को साथ नहीं रखना चाहती है तब सपा वही से चुनाव लड़ेगी जहां उसका संघठन मजबूत है, और वही से चुनाव लड़ेगी जहां से गठबंधन को नुक्सान ना हो. साथ में उन्होंने ये भी कहा की 'राजनीति में त्याग की कोई जगह नहीं है'.''
समाजवादी पार्टी नहीं चाहती है की महाराष्ट्र में सेक्युलर वोटों का बटवारा हो। सपा अभ भी महाविकास अघाड़ी के जवाब का इंतज़ार कर रही है।
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) October 27, 2024
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.श्री. अखिलेश यादव जी ने कहा है की महाराष्ट्र में सपा की पहले पूरी कोशिश रहेगी की सपा गठबंधन के साथ चुनाव लडे, अगर गठबंधन…
सपा की मांगी सीटों पर कांग्रेस उतार चुकी प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी महाविकास अघाड़ी से 12 सीटें मांग रही हैं. सपा ने जो सीटें मांगी थीं उनमें से कांग्रेस पहले ही तीन पर प्रत्याशी उतार चुकी है जिसके बाद अबू आजमी का बयान आया है. सीटों पर असजमंजस की स्थिति के कारण सपा द्वारा प्रत्याशी उतारे नहीं गए हैं जिस वजह से उन्हें प्रचार का मौका नहीं मिल पा रहा है.
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. इनमें से महाविकास अघाड़ी के तीन घटक दल कांग्रेस, एनसीपी-एसपी और शिवसेना यूबीटी है. गठबंधन के तहत इन्हें जितनी भी सीटें मिली हैं उनमे से अधिकांश पर ये प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी हैं क्योंकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. जबकि मतदान 20 नवबंर को कराए जाएंगे जिसमें एक महीने से भी कम वक्त है.
ये भी पढ़ें- शरद पवार गुट की तीसरी लिस्ट जारी, स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को यहां से दिया टिकट