Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM ने भिवंडी वेस्ट से अपना प्रत्याशी उतार दिया है. वारिस पठान को भिवंडी से टिकट दिया गया है. मलकपेट से विधायक अहमद बिन अब्दुल्लाह बलाला ने वारिस को बी-फॉर्म सौंपा है.
AIMIM ने 'एक्स' पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''AIMIM ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भिवंडी वेस्ट (136) विधानसभा सीट से वारिस पठान अपना उम्मीदवार बनाया है. AIMIM मलकपेट विधायक व मुंबई प्रभारी अहमद बिन अब्दुल्लाह बलाला ने वारिस पठान को B Form सौंपा. भिवंडी वेस्ट विधानसभा के Voters से अपील है कि 20 नवंबर के दिन पतंग के निशान पर बटन दबाकर AIMIM उम्मीदवार वारिस पठान को भारी मतों से कामयाब बनाएं.''
वारिस पठान ने रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा पर कहा था, ''मैं पार्टी के निर्णय का स्वागत करता हूं और मैं बहुत खुश हूं कि सोच समझकर प्रत्याशी चुने गए हैं. मुझे उम्मीद है कि हम चुनाव जीतेंगे.'' वारिस पठान ने बताया था कि सोमवार को बाकी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होगा. सोमवार को जब प्रत्याशियों की घोषणा हुई तो उनकी उम्मीदवारी भी घोषित की गई. वारिस पठान कल नामांकन दाखिल करेंगे.
2008 में बनी है भिवंडी वेस्ट सीट, दो बार बीजेपी ने जीता चुनाव
भिवंडी वेस्ट पर वारिस पठान का मुकाबला बीजेपी के महेश चौगुले और कांग्रेस के दयानंद मोतीराम चोरागे से होगा. भिवंडी पश्चिम सीट परिसीमन के बाद 2008 में बनी है. परिसीमन के बाद 2009 में पहला चुनाव हुआ जिसमें सपा के अब्दुल राशिद ताहिर मोमिन ने चुनाव जीता था. जबकि 2014 और 2019 में महेश चौगुले ने चुनाव जीता है.
इम्तियाज जलील ने दाखिल किया नामांकन
महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की कल आखिरी तारीख है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं. इस बीच, एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
ये भी पढ़ें- महायुति में दो सीट मिलने से रामदास अठावले नाराज, ' कई सीटें मांगी गईं लेकिन...'