Maharashtra Election 2024: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुंबई के दौरे पर थे. वहीं, जयपुर लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और दावा किया कि महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनने वाली है. गहलोत ने कहा कि महाराष्ट्र में अच्छा माहौल बन रहा है. 


अशोक गहलोत ने कहा, '' गठबंधन का काम पूरा हो चुका है. सीट शेयरिंग हो गई है. अच्छा माहौल बना है. पूरा भरोसा है कि इस बार एमवीए की सरकार बनेगी.'' अशोक गहलोत को कांग्रेस ने हरियाणा के एक रीजन का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.


अप्रत्याशित परिणाम का असर तो पड़ता है - अशोक गहलोत


हरियाणा के चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस का मनोबल टूटा और झारखंड और महाराष्ट्र पर असर पड़ेगा. इस पर अशोक गहलोत ने कहा, ''जब अप्रत्याशित परिणाम आते हैं जैसे हरियाणा में आया है. पूरा देश कह रहा था कि अचानक क्या हो गया. स्वाभाविक है कि फर्क पड़ता है. समय के साथ स्थिति संभल जाती है. आज मुंबई जाकर आया हूं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. जिस प्रकार इंडिया गठबंधन हुआ है,  सीट साझेदारी बहुत सरलता से हुई है. जीत निश्चित है.''






सब मिलकर लड़ेंगे तो चुनाव जीतेंगे- अशोक गहलोत


उधर, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर अशोक गहलोत ने कहा, ''जीत की पूरी उम्मीद है. उम्मीद तो पूरी होनी चाहिए. उम्मीद से ही काम आगे बढ़ता है. जो स्थिति बनती है, स्थानीय स्थिति बनती है उस ढंग से फैसले होते हैं. स्थानीय स्थिति के कारण एकजुटता है. सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जीतेंगे.''


ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: आदित्य ठाकरे के खिलाफ एकनाथ शिंदे का बड़ा प्लान तैयार, राज्यसभा MP पर लगाने जा रहे दांव