महाराष्ट्र के महासंंग्राम में इन बड़े चेहरों की किस्मत दाव पर, 20 नवंबर को होगा फैसला
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की करीब 20 सीटें ऐसी हैं जहां से राज्य के बड़े चेहरे मैदान में हैं. इनमें सीएम, डिप्टी सीएम और विभिन्न पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सभी दलों के प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी में से किसे सत्ता की चाबी मिलेगी, इस पर तो चर्चा है ही, साथ ही उन बड़े नेताओं पर भी सबकी नजर है जो अपना राजनीतिक दबदबा बढ़ाने या राजनीतिक साख बचाने मैदान में हैं.
एकनाथ शिंदे - एकनाथ शिंदे कोपरी-पंचपखड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं. 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई है और उसके बाद सभी चुनाव शिंदे ने जीता है. उनका मुकाबला यहां शिवसेना-यूबीटी के केदार दीघे से है.
संजय सिरसाट - औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा सीट के शिवसेना के प्रत्याशी संजय सिरसाट यहां के निवर्तमान विधायक हैं. उनके मुकाबला उद्धव गुट के राजू शिंदे से है.
देवेंद्र फडणवीस- देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ रहैं. वह यहां के पांच बार विधायक हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस ने प्रफुल्ल गुडाढे को टिकट दिया है.
अजित पवार - डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी की पारंपरिक बारामती सीट से चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका मुकाबला उनके भतीजे और शरद पवार गुट के नेता युगेंद्र पवार से है.
नवाब मलिक - मानखुर्द शिवाजी नगर से अजित पवार नवाब मलिक को टिकट दिया है जबकि सत्ता पक्ष से ही शिवसेना ने सुरेश पाटील को उतारा है. यहां से सपा के अबु आजमी प्रत्याशी हैं.
चंद्रकांत पाटिल - चंद्रकांत पाटिल कोथरूड से प्रत्याशी हैं. मंत्री चंद्रकांत पाटिल का मुकाबला शिवसेना-यूबीटी के चंद्रकांत मोकाटे से है.
नाना पटोले - कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले सकोली से विधायक हैं. कांग्रेस ने उन्हें सकोली से ही टिकट दिया है. वह बैलगाड़ी की सवारी कर नामांकन भरने गए थे.
आदित्य ठाकरे - आदित्य ठाकरे वर्ली से प्रत्याशी हैं. शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य का मुकाबला शिवसेना के मिलिंद देवड़ा से है. मिलिंद देवड़ा राज्यसभा सांसद हैं.
युगेंद्र पवार- युगेंद्र पवार शरद पवार के पोते हैं. युगेंद्र बारामती में अपने चाचा और डिप्टी सीएम अजित पवार के खिलाफ खड़े हुए हैं.
जयंत पाटील- एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील इस्लामपुर से विधायक हैं. यहां उनका मुकाबला अजित पवार गुट के निशिकांत भोसले पाटिल से होगा.
सलील देशमुख- अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख कटोल से चुनाव लड़ेंगे. कटोल अनिल देशमुख की पारंपरिक सीट रही है लेकिन वह इस बार कटोल से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.
अमित ठाकरे - राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे माहिम से चुनाव मैदान में हैं. माहिम से सदा सरवणकर को शिवसेना ने उतारा है तो शिवसेना-यूबीटी से महेश सावंत प्रत्याशी हैं.
अबू आजमी - सपा नेता अबू आजमी मानखुर्द शिवाजी नगर से प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला एनसीपी के नवाब मलिक और शिवसेना के सुरेश पाटिल से होगा.
इम्तियाज जलील - औरंगाबाद पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज जलील के सामने बीजेपी के अतुल सवे और कांग्रेस के एल एच शेवाले हैं.
एनसीपी के जीशान सिद्दीकी और फिल्म अभिनेता एजाज खान जैसे उम्मीदवार भी मैदान में हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
ये भी पढे़ं- Exclusive: महाराष्ट्र में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के बीच कर दिया बड़ा दावा