Maharashtra Election 2024: बीजेपी और एमएनएस एक-दूसरे को दो सीटों पर खुला समर्थन दे रही है. यह महाराष्ट्र की शिवडी और हिंगणा सीट है. मुंबई के शिवडी विधानसभा क्षेत्र में एमएनएस के उम्मीदवार को बीजेपी का समर्थन है तो दूसरी तरफ बीजेपी के हिंगणा के उम्मीदवार को एमएनएस का समर्थन प्राप्त है. शिवडी विधानसभा क्षेत्र से एमएनएस के बाला नांदगांवकर चुनाव लड़ रहे हैं तो हिंगणा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने निवर्तमान विधायक समीर मेघे को टिकट दिया है.
शिवडी में महायुती ने उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया तो हिंगणा विधानसभा सीट में एमएनएस ने उम्मीदवार देकर भी बीजेपी को समर्थन दिया है. एमएनएस ने हिंगणा में बीजाराम किंकर को टिकट दिया है. महाविकास अघाड़ी ने हिंगणा से एनसीपी-एसपी के रमेश बांग प्रत्याशी हैं. शिवडी में एमएनएस ने बाला नंदगांवकर को टिकट दिया है जिनके सामने शिवसेना-यूबीटी के अजय चौधरी हैं.
कभी एमएनएस तो कभी शिवसेना की सीट रही है शिवडी
शिवडी पर पिछला दो चुनाव अविभाजित शिवसेना से अजय चौधरी ने जीता है जो कि अभी उद्धव गुट से प्रत्याशी हैं. शिवडी सीट 2009 में एमएनएस के पास आई थी जब बाला नंगगांवकर ने चुनाव जीता था. 2014 में एमएनएस ने बाला को ही टिकट दिया लेकिन उनकी हार के कारण 2019 में एमएनएस ने प्रत्याशी बदल दिया लेकिन उस चुनाव में एमएनएस के संतोष नालावड़े को शिवसेना के अजय चौधरी ने हरा दिया था.
हिंगणा विधानसभा सीट का इतिहास
हिंगणा बीजेपी की सीट है. जहां से समीर मेघे बीते दो चुनाव से जीतते आ रहे हैं. 2009 का चुनाव बीजेपी से विजय घोड़मारे ने जीता था. 2014 में भी समीर मेघे ने एनसीपी के रमेशचंद्र बांग को हराया था जिसे इस पर शरद पवार ने दोबारा टिकट दिया है. विजय घोड़मारे ने पाला बदलकर एनसीपी ज्वाइनकर ली थी. 2019 में अविभाजित एनसीपी से चुनाव भी लड़ा जिन्हें समीर मेघे ने उन्हें हरा दिया.
ये भी पढ़ें- 'PM मोदी-अमित शाह के जमाने में राजनीति...', शरद पवार के चुनाव न लड़ने के संकेत पर संजय राउत का बड़ा बयान