Maharashtra Election 2024: महायुति में सभी सीटों को लेकर सहमति बनती नजर आ रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. दरअसल, कुछ सीटों पर बीजेपी और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना के बीच में विवाद था. जिनपर अगले दो दिन में प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है.
बीजेपी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक महाराष्ट्र की लगभग सीटों पर सहमति बन गई है. जिन 11 सीटों पर शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद था उन सीटों पर उम्मीदवार 28 तारीख़ को घोषित किए जाएंगे. इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा देर से इसलिए की जा रही है ताकि उम्मीदवारी घोषित करने के बाद बगावत ना हो और गठबंधन सहयोगी के नेता निर्दलीय ना खड़े हो जाएं.
स्थानीय नेताओं से बात कर रास्ता निकालेंगे देवेंद्र फडणवीस
बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे संबंधित सीट के लिए स्थानीय नेताओं या इच्छुक नेताओं से बात कर आगे का रास्ता निकालेंगे, जिन 11 सीटों पर विवाद है उनमें मुंबई की वर्सोवा, अंधेरी ईस्ट और मीरा भाईंदर सीट भी शामिल है. वहीं, बातचीत फाइनल होने पर बीजेपी 155, शिवसेना 78 और अजित पवार की एनसीपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
एनसीपी और शिवसेना 45-45 सीटों पर उतार चुकी है प्रत्याशी
इस बीच बीजेपी और शिवसेना ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जबकि एनसीपी ने दो लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. दूसरी सूची में सात और प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी ने अब 99 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया है. वहीं, शिवसेना ने 45 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. सीएम शिंदे कोपरी पचपखाड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम शिंदे 28 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.
महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई है और 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है. चुनाव 20 नवंबर को होंगे जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें- बालासाहेब थोराट की बेटी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP नेता पर फूटा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा, गाड़ियों में लगाई आग