Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी किस रीजन में कितनी सीटों पर लड़ रही चुनाव? एक क्लिक में जानें सबकुछ
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, शिवसेना यूबीटी, एनसीपी और एनसीसी (शरद पवार) किस रीजन में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है? आइए जानते हैं.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए आज (20 नवंबर) को वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश के बाद देश के सबसे बड़े दूसरे प्रदेश के चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के दोनों खेमों के बीच है. चुनाव आयोग के अनुसार राज्य की 288 सीटों के कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं.
सत्तारूढ़ एमवीए में शामिल बीजेपी 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है. एमवीए में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (UBT) 95 पर और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं.
रीजन वाइज देखें कितनी सीट पर कौन सी पार्टी लड़ रही चुनाव
पश्चिमी महाराष्ट्र
पश्चिमी महाराष्ट्र में छह जिलों में कुल 70 सीटें हैं. इनमें महायूति के घटक दलों में बीजेपी 31, एनसीपी अजित गुट 23, शिवसेना शिंदे गुट 13 और तीन सीटों पर अन्य पार्टी चुनाव लड़ रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस 19, एनसीपी शरद पवार 37, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 12 और दो सीटों पर अन्य पार्टी चुनाव लड़ रही है.
विदर्भ
विदर्भ में 11 जिलों में कुल 62 सीटें हैं. इनमें महायूति के घटक दलों में बीजेपी 47, एनसीपी अजित गुट 5, शिवसेना शिंदे गुट 9 और एक सीट पर अन्य पार्टी चुनाव लड़ रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस 40, एनसीपी शरद पवार 13, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
मराठवाड़ा
मराठवाड़ा में आठ जिलों में कुल 46 सीटें हैं. महायूति के घटक दलों में बीजेपी 20, एनसीपी अजित गुट 9, शिवसेना शिंदे गुट 16 और एक सीट पर अन्य पार्टी चुनाव लड़ रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस 15, एनसीपी शरद पवार 15, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
ठाणे-कोकण
ठाणे-कोकण में पांच जिलों में कुछ 39 सीटें हैं. इनमें महायूति के घटक दलों में बीजेपी 17, एनसीपी अजित गुट 4, शिवसेना शिंदे गुट 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस चार, एनसीपी शरद पवार आठ, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 24 और तीन सीटों पर अन्य पार्टी चुनाव लड़ रही है.
मुंबई
मुंबई में दो जिलों में कुल 35 सीटें हैं. इनमें महायूति के घटक दलों में बीजेपी 18, एनसीपी अजित गुट दो, शिवसेना शिंदे गुट 15 और एक सीट पर राज ठाकरे की मनसे चुनाव लड़ रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस 11, एनसीपी शरद पवार दो, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 22 और समाजवादी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
उत्तर महाराष्ट्र
उत्तर महाराष्ट्र में चार जिलों में कुल 35 सीटें हैं. इनमें महायूति के घटक दलों में बीजेपी 16, एनसीपी अजित गुट 8, शिवसेना शिंदे गुट 10 और एक सीट पर किसी ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. जबकि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में कांग्रेस 12, एनसीपी शरद पवार 10, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट 11 और दो सीटों पर अन्य पार्टी चुनाव लड़ रही है.