'जब 23 नवंबर को नतीजे आएंगे तो...', महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सचिन पायलट का बड़ा दावा
Maharashtra Election 2024: सचिन पायलट का कहना है कि महाराष्ट्र की जनता राज्य में पारदर्शी सरकार लाना चाहती है. इसलिए महाविकास अघाड़ी को 23 नवंबर को बहुमत हासिल होगा.
Maharashtra Assembly Election 2024: राजस्थान के विधायक और महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनावी पर्यवेक्षक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एकबार फिर भरोसा जताया कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. सचिन पायलट ने कहा कि हम जिस एजेंडे के साथ चुनाव में आए हैं वे पॉजिटेव एजेंडे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सचिन पायलट ने कहा, ''महाविकास अघाड़ी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. महाराष्ट्र के लोग मन बना चुके हैं उन्हें साफ और पारदर्शी सरकार चाहिए. बीजेपी और उसके तमाम साथी जो प्रचार कर रहे हैं उसका कोई सकारात्मक असर नहीं होगा. हम किसान और नौजवान की बात कर पॉजिटेव एजेंडे को लेकर आए हैं. मैं जहां जा रहा हूं, महाराष्ट्र में हर जगह भारी बहुमत मिल रहा है. 23 नवंबर को जब परिणाम आएंगे तो अच्छी संख्या के साथ सरकार बनाएंगे.''
#WATCH पुणे: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "महाविकास अघाड़ी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। लोग मन बना चुके हैं कि उन्हें साफ, पारदर्शी सरकार चाहिए... हम सकारात्मक एजेंडे को लेकर चल रहे हैं। हम जहां भी जा रहे हैं वहां हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 23 तारीख को हम अच्छी संख्या… pic.twitter.com/CQjUkDeQW0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2024
पृथ्वीराज चव्हाण के लिए प्रचार करेंगे सचिन पायलट
कांग्रेस के चुनावी पर्यवेक्षक होने के नाते सचिन पायलट लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को छत्रपति सांभाजी नगर और आज धुले का दौरा किया. आज ही वह कराड दक्षिण विधानसभा सीट और कोल्हापुर उत्तर में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. कराड दक्षिण से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण प्रत्याशी हैं.
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए अब केवल 24 घंटे का समय शेष रह गया है. हर पार्टी इस अवधि में अपना जोर लगा लेना चाहती है. राजनीतिक पार्टियों की ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- निर्वाचन आयोग से अजित पवार को झटका! NCP के नए चुनावी विज्ञापन को नहीं दी मंजूरी