Maharashtra Assembly Election 2024 Date Announced: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संदेश देते हुए महायुति सरकार की उपलब्धियां गिनवाई हैं.
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख़ों की घोषणा के बाद अजित पवार ने कहा, ''हमारा काम महाराष्ट्र की जनता के सामने है. हमारा ऐतिहासिक बजट, हमारा विकास रिकॉर्ड, लड़की बहन योजना, तीन मुफ़्त सिलेंडर, किसानों के लिए बिजली बिल माफ़ी. एनसीपी के मेरे सभी भाई-बहनों ने हमारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और लड़की बहन योजना में अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है."
लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगने का समय- अजित पवार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पवार ने आगे कहा, ''अब समय आ गया है कि हम लोगों के घर-घर जाएं, हाथ जोड़कर उनसे वोट मांगें. शिवाजी, शाहू, फुले और अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरित होकर, एनसीपी सभी के कल्याण और गरीबों के उत्थान को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है. जय महाराष्ट्र''
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कार्यक्रम की घोषणा
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा की. महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. वहीं, नामांकन पत्र 4 नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रदेश में फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है, जिसके मुखिया शिवसेना के एकनाथ शिंदे हैं. इस सत्ताधारी गठबंधन में शिवसेना के अलावा बीजेपी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस भी राज्य की सरकार में डिप्टी सीएम हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव के ऐलान के साथ ही जान लें MVA और महायुति में क्या है सीट शेयरिंग फॉर्मूला?