Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) देश की जीडीपी से लेकर औद्योगिक उत्पादन में बड़ा योगदान देती है लेकिन क्या इस योगदान के बदले केंद्र से इसे उचित बजट मिलता है. राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और मुंबईवासी इसको लेकर क्या सोचते हैं? उनकी क्या उम्मीदे हैं? 


देश की जीडीपी में अकेले मुंबई की हिस्सेदारी 6.61 प्रतिशत है जबकि 70 प्रतिशत मैरिटाइम ट्रेड मुंबई से ही होता है. औद्योगिक उत्पादन की बात करें तो यह देश के कुल उत्पादन का एक चौथाई है. वहीं, 70 प्रतिशत पूंजीगत लेनदेन मुंबई से ही होता है. पर्यटन हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री इसने बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मुहैया कराया है. वहीं, अगर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर की  बात करें तो मुंबई की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है लेकिन हर साल पारित होने वाले आम बजट में मुंबई की हिस्सेदारी काफी कम रहती है.


मुंबईवासियों की मांग, बजट में चाहिए उचित हिस्सेदारी


मुंबई में 36 विधानसभा सीट हैं. यहां का विकास स्थानीय लोगों के लिए बड़ा मुद्दा है. एबीपी न्यूज ने ऐसे ही कुछ मतदाताओं से बात की जिनकी मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोगों का कहना है कि मुंबई जिस तरह से जीडीपी में और जीएसटी में योगदान दे रही है, मुंबई का पैसा देशभर में जा रहा है. लेकिन मुंबई को उसके बदले में उचित हिस्सेदारी नहीं मिल रही है. ऐसा नहीं होना चाहिए. 


सड़कों के निर्माण से खुश लेकिन मुंबईवासी पूछ रहे यह बड़ा सवाल


वहीं, एक महिला ने कहा कि हम टैक्स देते हैं तो हमें उसका असर दिख रहा है. हमें सड़कें मिली हैं. गार्डन बन रहे हैं. महिला सुरक्षा भी नजर आता है. अपना दवा खाना चल रहा है. केंद्र में जो सुविधा है वह मुंबई में भी आम आदमी को मिल रहा है. कुछ लोग मुंबई में मेट्रो और कोस्टल रोड बनने से खुश नजर आए लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि हम सबसे ज्यादा जीएसटी दे रहे हैं लेकिन हमें केंद्र की ओर से रिटर्न में उतना पैसा नहीं मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुलिस ने कार से पकड़ा भारी कैश, 3 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार