Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे बयानों को लेकर कहा है कि महायुति के गठबंधन के सदस्यों ने भी इसे नकार दिया है. क्या अजित पवार का इंटरव्यू नहीं सुना? जब महायुति आपस में इस नारे पर सहमत नहीं है तो और कोई इस नारे पर कैसे सहमत हो सकता है. उनका नारा कुछ भी हो, हमारा नारा यही है आइए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं.
उन्होंने कहा, "ये लड़ाई प्यार और नफरत के बीच है और महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र के लोगों से प्यार करती है. हम विकास की बात कर रहे हैं. हम महिलाओं को तीन रुपये देने की बात कर रहे हैं. हम उन्हें मुफ्त बस टिकट देने की बात कर रहे हैं. हम 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने की बात कर रहे हैं. हम युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं."
मराठी अस्मिता का अपमान- इमरान प्रतापगढ़ी
इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "सबसे बड़ी बात ये है कि हम वादा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र का इंफ्रास्ट्रक्चर, महाराष्ट्र के लोगों का हक कोई दूसरा राज्य न छीने. जिस तरह की राजनीति महायुति और बीजेपी सरकार पिछले कुछ दिनों से कर रही है, जिस तरह से उद्धव ठाकरे के बैग की लगातार जांच की जा रही है, ये मराठी अस्मिता का अपमान करने की कोशिश है. आप देखेंगे कि महाराष्ट्र की जनता इसका बदला जरूर लेगी."
बता दें वोट जिहाद, बंटेंगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे नारों से महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा दोहरा रहे हैं. साथ ही 'वोट जिहाद' पर भी जोर दिया दे रहे हैं. ऐसे में इस बयान पर विपक्षी दलों ने पलटवार किया है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी.