Maharashtra Assembly Election 2024: किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखकर मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी (Maulana Khalilur Rahman Sajjad Nomani) की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नोमानी हेट स्पीच दे रहे हैं और मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि वे बीजेपी समर्थकों का सामाजिक बहिष्कार करें. वह बीजेपी को हराने के लिए वोट जिहाद की भी अपील कर रहे हैं. इस पर नोमानी की सफाई भी आई है.
किरीट सोमैया ने अपनी शिकायत में कहा, ''मौलाना बीजेपी के लिए वोट करने वाले मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील अपने भाषण में की है. यह भाषण सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैं आपसे उचित कार्रवाई करने की अपील करता हूं.'' किरीट सोमैया ने निर्वाचन आयोग को वीडियो का लिंक भी शेयर किया है.
एक वीडियो भी नोमानी यह बोलते सुने जा रहे हैं, ''अगर आपके इलाके में कोई जालिम का साथ दे तो उसका बहिष्कार कीजिए. मुझे मालूम है कि लोकसभा चुनाव में आपके कुछ लोगों ने बीजेपी का साथ दिया था. ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद होना चाहिए. ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए. ऐसे लोगों से सलाम-दुआ बंद होनी चाहिए.''
अपनी सफाई में यह बोले नोमानी
बीजेपी के आरोपों के बाद नोमानी ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाए गए हैं वो गलत हैं. बहुत से उम्मीदवारो से हमें मिलने का मौका मिला. वो आते रहे हैं मेरे पास, हमने संकल्प लिया है और कुछ लोगों से तहरीरी संकल्प लिया. तब हमने एक लिस्ट बनाई. इसलिए इसको यह रूख देना कि ये वोट जिहाद है और मुस्लमानों को इकट्ठा करके हिंदुओ के खिलाफ किया जा रहा है, यह सरासर झूठ और फरेब है.
नोमानी ने कहा, ''मैंने कल एक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में यह बात भी कही कि यह कैसा वोट जेहाद है जिसके सिपेहसलार शरद पवाह हैं जिसके अजीम सिपाहियों में है उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, नाना जी पटोले हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह गलतफहमी दूर हो जाएगी.''