Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई की पूर्व मेयर और उद्धव गुट की नेत्री किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) ने राज ठाकरे (Raj Thackeray) पर निशाना साधते हुए कहा कि ''हर चुनाव में कोई ना कोई आता है. एक दिल्ली का पार्सल आया है. इंजन यार्ड में जाने वाला है.'' किशोरी ने कहा कि राज ठाकरे का माहौल दो महीने का होता है. उनका एक ही काम है दोपहर में उठना और सुपारी लेना.
किशोर पेडणेकर ने कहा, ''राज ठाकरे ने जबसे पार्टी शुरू की है तब से सिर्फ उद्धव ठाकरे के खिलाफ पार्टी चला रहे हैं. वह 360 डिग्री उलटा चलते हैं.'' वहीं, माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को लेकर किशोरी ने कहा, ''अमित ठाकरे का क्या होगा, यह माहिम की जनता तय करेगी.''
उद्धव ठाकरे की नहीं बची विचारधारा- राज ठाकरे
हाल में राज ठाकरे ने कहा था कि मौलवी फतवे निकाल रहे हैं कि उद्धव ठाकरे सीएम बनें, कैसे बने सबको पता है विचारधारा बची ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जब उद्धव ठाकरे सीएम बने तो बालासाहेब ठाकरे के पोस्टर से हिंदू हृदय सम्राट शब्द निकाल दिया गया था क्योंकि कांग्रेस और एनसीपी को खराब लगा.
स्वार्थ के लिए कांग्रेस-एनसीपी से जुड़े उद्धव - राज ठाकरे
राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच 2019 में उपजे विवाद को लेकर कहा, ''नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सभा आज भी मुझे याद है. दोनों के सभाओं में उद्धव मंच पर बैठे थे. सभी में नरेंद्र मोदी ने उद्धव की मौजूदगी में कहा था कि अगला सीएम देवेंद्र फडणवीस होगा. उद्धव ने उस समय विरोध क्यों नहीं किया.'' उन्होंने यह भी कहा कि सीएम रहते हुए 40 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए और उन्हें भनक तक नहीं लगी. राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन किया था.
ये भी पढ़ें- सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली मुंबई क्या केंद्र से रही उपेक्षित, चुनाव में जनता की क्या हैं उम्मीदें?