'MVA को मिलेंगी 175 सीटें, 25 तारीख को सीएम फेस का करेंगे ऐलान', नाना पटोले का बड़ा दावा
Maharashtra Exit Poll 2024: नाना पटोले ने देवेंद्र फडणवीस के दावे पर कहा कि अभी दो दिन का समय शेष रह गया है और उन्हें इंतजार करना चाहिए. राज्य में महाविकास अघाड़ी की सरकार आएगी.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाविकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस के नेता नाना पटोले (Nana Patole) ने दावा किया कि हमारी सरकार आएगी और सीएम के चेहरे की घोषणा 25 नवंबर को कर दी जाएगी. नाना पटोले ने साथ ही कहा है कि जिस ऑडियो टेप की बात हो रही है उसमें उनकी आवाज नहीं है.
नाना पटोले ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा, ''महाविकास अघाड़ी का ही सीएम बनेगा. महाविकास अघाड़ी 25 तारीख को अपने सीएम फेस का ऐलान कर देगी.'' नाना पटोले ने यह दावा मतदान संपन्न होने के बाद किया है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर आज (20 नवंबर) को मतदान कराए गए हैं और मतगणना 23 नवंबर को कराई जाएगी.
ऑडियो टेप में मेरी आवाज नहीं - नाना पटोले
ऑडियो टेप विवाद में नाना पटोले ने विरोधियों के दावे पर जवाब देते हुए कहा, ''वो कुछ भी बोले ना.. उनसे आवाज ही पहचान में नहीं आ रही है तो क्या बोलें. जो भी कह रहे हैं उनपर मानहानि का दावा करेंगे. जब तक उसको क्लीयर नहीं करेंगे. मैं यहां (एबीपी न्यूज पर) जो बोल रहा हूं समझ आ रहा है. उस वीडियो में क्या बोला जा रहा है समझ नहीं आ रहा है. गौरव कौन है मैं नहीं जानता. उससे मेरा कोई संबंध नहीं है.''
नाना पटोले ने कहा कि महाविकासस अघाड़ी की सरकार आने पर इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. नोटिस भी इसू कर दिया गया है.
झूठ बोलने में एक्सपर्ट है बीजेपी - नाना पटोले
विनोद तावड़े के मामले में नाना पटोले ने कहा, ''जो वीडियो निकले थे उसमें पैसे हैं और उनका आदमी पैसे बांट रहा है. वहां पर तावड़े जी की वोटिंग नहीं थी, उनका नेटिव प्लेस नहीं था. अब वो बोलते हैं कि हमारा संबंध नहीं है. डायरी मिली है और पैसे मिले हैं. ये सब चीजें हैं. बीजेपी झूठ बोलने में एक्सपर्ट है.''
देवेंद्र फडणवीस ने मतदान के बाद कहा कि इस बार वोटिंग में इजाफा हुआ है और इसका फायदा महायुति को होगा. इस पर नाना पटोले ने कहा कि ये तो समय ही बताएगा. दो दिन बचे हैं. फडणवीस जी को रुकने बोलिए. दो दिन में रुझान आएंगे तो पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Exit Polls 2024: महाराष्ट्र के इन एग्जिट पोल्स में बनती दिख रही MVA की सरकार, महायुति को लगा झटका?